गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. आपसी विवाद में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. हिंसक टकराव में चाकू से एक-दूसरे पर हमले भी किए गए. चाकूबाजी की घटना में महिला समेत 11 लोग घायल हो गए. मामले के और तूल पकड़ने से पहले ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और हालात पर काबू पाया. उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया गया. हिंसक टकराव से आसपास इलाकों में भी सनसनी फैल गई. हालांकि, समय रहते पुलिस और स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप करने से मामले ने तूल नहीं पकड़ा. हालात को देखते हुए पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.
जानकारी के अनुसार, गोपालगंज में आपसी विवाद में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई. घटना में दोनों पक्ष की ओर से चाकूबाजी हुई, जिसमें महिला समेत 11 लोग घायल हो गए. घटना सोमवार रात कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिव राजपुर गांव में हुई. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में हासिल कर लिया. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया है. घायलों में फकरुदीन मियां, कृष्णा प्रसाद और कृष्णा कुशवाहा की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने यहां से 2 लोगों को गोरखपुर रेफर कर दिया है.
घरेलू कलह से परेशान थी महिला, अपने 3 वर्षीय बेटे को लेकर बंद कमरे में किया आत्मदाह
मामूली बात पर विवाद
जानकारी के अनुसार, फकरुदीन मियां, कृष्णा प्रसाद और कृष्णा कुशवाहा के बीच खाने-पीने को लेकर देर रात विवाद शुरू हो गया था. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से चाकूबाजी शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष से चाकू और फरसा निकल गया. घटना को सामुदायिक रूप लोग दे पाते, इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.
व्यापक पैमाने पर पुलिस की तैनाती
घटना के बाद गांव में दोनों पक्ष के लोगों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. इलाके में ऐहतियातन पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियां की तैनाती कर दी गई है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस दोनों पक्ष के घायलों का बयान दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि जिन लोगों के बीच मारपीट हुई है, वे सभी पड़ोसी हैं. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Communal Tension, Crime News, Gopalganj news