आनंद शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा है कि परामर्श प्रक्रिया में उनकी अनदेखी की गई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. कांग्रेस अपनी हिमाचल प्रदेश इकाई की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पद से आनंद शर्मा के इस्तीफा देने के बाद उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है और इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने सोमवार को उनसे मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, शुक्ला ने शर्मा के आवास पर उनसे मुलाकात करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी शर्मा को फोन किया तथा उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की. शर्मा से मुलाकात के बाद शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘उनसे (शर्मा) मुलाकात करना मेरी जिम्मेदारी है. वह पार्टी के प्रति समर्पित हैं और कोई समस्या नहीं है.’
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने पार्टी की राज्य इकाई की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया था. उनके इस कदम को कांग्रेस के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. शर्मा को 26 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में पार्टी की संचालन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. उनसे पहले जी-23 समूह के एक अन्य नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष का पद ठुकरा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anand sharma, Congress
आपके फोन की बैटरी कब तक देगी आपका साथ? एंड्रॉयड में ऐसे करें चेक, जानना इसलिए है जरूरी
शादी ने नाम से खौफ खाता था श्रीलंकाई दिग्गज, इंडियन लड़की को देख हुआ क्लीन बोल्ड, पहली मुलाकात में पहना दी अंगूठी
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज