कांग्रेस ने अपनाया लोगों से जुड़ने का नया तरीका, गूगल-वॉट्सऐप का करेगी इस्तेमाल
इस पूरे अभियान की डोर कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना के हाथों में है.
अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों चुनाव जीतने की जद्दोजहद में लगी हुई है. राहुल गांधी न सिर्फ इस दौरान अपनी हिंदुत्ववादी छवि को उभारने में लगे हैं, बल्कि तकनीकी स्तर पर भी लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः आसान नहीं है बीजेपी के लिए 2019 की चुनावी जंग
जनता तक पहुंचने के लिए कांग्रेस ने नया फार्मूला अपनाया है. इसके लिए कांग्रेस गूगल और सोशल मीडिया का प्रयोग करेगी. इस पूरे अभियान की डोर कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना के हाथों में है. लोग कांग्रेस से जुड़ सकें इसके लिए पार्टी नेताओं का नंबर गूगल लिंक और व्हाट्स ऐप के ज़रिए लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः महागठबंधन के गद्दार हैं नीतीश, 3-4 महीने से चल रही थी प्लानिंग: राहुल गांधीपी चिंदंबरम ने भी ट्वीट करके कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस में हम आपकी प्राथमिकताओं के हिसाब से अपने कम्युनिकेशन को बढ़ा रहे हैं. कृपया दो मिनट निकालकर इस फॉर्म को भर दें ताकि हम आपको और भी बेहतर तरीके से जान सकें. एक लिंक के साथ उन्होंने एक व्हाट्स एप नंबर भी शेयर किया है.

ये भी पढ़ेंः आसान नहीं है बीजेपी के लिए 2019 की चुनावी जंग
जनता तक पहुंचने के लिए कांग्रेस ने नया फार्मूला अपनाया है. इसके लिए कांग्रेस गूगल और सोशल मीडिया का प्रयोग करेगी. इस पूरे अभियान की डोर कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना के हाथों में है. लोग कांग्रेस से जुड़ सकें इसके लिए पार्टी नेताओं का नंबर गूगल लिंक और व्हाट्स ऐप के ज़रिए लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः महागठबंधन के गद्दार हैं नीतीश, 3-4 महीने से चल रही थी प्लानिंग: राहुल गांधीपी चिंदंबरम ने भी ट्वीट करके कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस में हम आपकी प्राथमिकताओं के हिसाब से अपने कम्युनिकेशन को बढ़ा रहे हैं. कृपया दो मिनट निकालकर इस फॉर्म को भर दें ताकि हम आपको और भी बेहतर तरीके से जान सकें. एक लिंक के साथ उन्होंने एक व्हाट्स एप नंबर भी शेयर किया है.
At the Indian National Congress we’re improving our communication to suit your preferences.
Please take 2 mins to fill out this form and help us get to know you better.Loading...
Link: https://t.co/bGKyiRVsTM
We are also on WhatsApp, say Hi on +91 9205331355.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 12, 2018

Loading...
और भी देखें
Updated: February 17, 2019 08:46 PM ISTFact Check: क्या पुलवामा हमले का बताया जा रहा यह वीडियो सच है?