राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर कांग्रेस बोली- नानी से मिलने इटली गए हैं राहुल, इसमें गलत क्या है

विदेश यात्रा पर गए हैं राहुल गांधी. ( File Pic- PTI)
Rahul Gandhi Foreign Visit: राहुल गांधी के विदेश यात्रा पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'कांग्रेस इधर अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी '9 2 11' हो गए.'
- News18Hindi
- Last Updated: December 28, 2020, 8:55 PM IST
नई दिल्ली. बीजेपी (BJP) की ओर से कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की विदेश यात्रा को लेकर लगातार निशाना साधा जा रहा है. इस बीच अब कांग्रेस ने बीजेपी पर इस मामले में पलटवार किया है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा है कि बीजेपी निम्न स्तर की राजनीति में लिप्त रहती है. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी अपनी नानी से मिलने गए हुए हैं. क्या यह गलत है? हर किसी का अधिकार है कि वह निजी यात्रा करे. बीजेपी राहुल गांधी पर निशाना साध रही है, क्योंकि वे सिर्फ एक ही नेता पर निशाना साधना चाहते हैं.'
कांग्रेस सोमवार को अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है. इस बीच राहुल गांधी की गैर मौजूदगी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है, 'राहुल गांधी छोटी निजी यात्रा पर गए हैं. वह जल्द ही हमारे बीच होंगे.'

राहुल गांधी के विदेश दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस इधर अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी '9 2 11' हो गए.'
कांग्रेस सोमवार को अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है. इस बीच राहुल गांधी की गैर मौजूदगी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है, 'राहुल गांधी छोटी निजी यात्रा पर गए हैं. वह जल्द ही हमारे बीच होंगे.'
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को अपनी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश रवाना हुए थे. रविवार को रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी दी थी कि राहुल गांधी संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे.Rahul Gandhi has gone to see his grandmother. Is it wrong? Everybody has the right to undertake personal visits. BJP is indulging in low-level politics. They are targeting Rahul Gandhi because they want to target only one leader: Congress General Secretary KC Venugopal pic.twitter.com/5bqLkzvOX4
— ANI (@ANI) December 28, 2020
कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके पार्टी का संदेश दिया है. उन्होंने कहा, 'देश हित की आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है. आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर, हम सच्चाई और समानता के अपने इस संकल्प को दोहराते हैं. जय हिंद!'We have informed before also that Rahul Gandhi is travelling on a short personal visit and he will be among us very soon: Congress leader Randeep Surjewala on Rahul Gandhi's absence during celebrations of 136th Foundation Day of Congress pic.twitter.com/e9I4EyX1lQ
— ANI (@ANI) December 28, 2020
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी रविवार सुबह कतर एयरवेज की उड़ान से इटली में मिलान रवाना हुए थे. राहुल गांधी की नानी इटली में रहती हैं और वह पहले भी उनसे मिलने गए थे. राहुल के विदेश रवाना होने के एक दिन बाद ही सोमवार को कांग्रेस अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है.देश हित की आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है।
आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर, हम सच्चाई और समानता के अपने इस संकल्प को दोहराते हैं।जय हिंद!#CongressFoundationDay pic.twitter.com/LCJvcABYh1— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2020
कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गये!!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 28, 2020
राहुल गांधी के विदेश दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस इधर अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी '9 2 11' हो गए.'