होम /न्यूज /राष्ट्र /गुजरात में कांग्रेस ने नेताओं को जरूरी सम्मान नहीं दिया, इसलिए हार का मुंह देखना पड़ा: मोइली

गुजरात में कांग्रेस ने नेताओं को जरूरी सम्मान नहीं दिया, इसलिए हार का मुंह देखना पड़ा: मोइली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली. (पीटीआई फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली. (पीटीआई फाइल फोटो)

Congress Gujarat Elections: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी हार के लिए वस्तुत: प्रदेश नेतृत्व को जिम्मेदार ठ ...अधिक पढ़ें

बेंगलुरु. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने रविवार को कहा कि गुजरात में पार्टी के नेताओं को उचित सम्मान नहीं दिया गया, जिसके कारण राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हमेशा उन नेताओं का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने इसे पहले सफलता दिलाई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख बनाने का राज्य में चुनावी लाभ मिला. कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में सिर्फ 17 सीट जीतीं, जबकि 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में उसने 40 सीट हासिल कीं.

मोइली ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘पहले परखे गए, अच्छी तरह परखे गए तथा समय की कसौटी पर परखे गए नेताओं को सम्मान दिया जाना चाहिए और कांग्रेस तभी उभर सकती है. हमने गुजरात में ऐसा नहीं किया.’ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘गुजरात में नेताओं को निराश किया गया और चीजों में सुधार नहीं हुआ है। इस सबक से सीख लेनी चाहिए.’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिवों और पर्यवेक्षकों को राज्य के नेताओं पर चीजों को ‘थोपना’ नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें सशक्त बनाना चाहिए, आगे बढ़ाना चाहिए और उचित पहचान देनी चाहिए ‘‘ताकि वे पार्टी के लिए हमेशा काम कर सकें.’

मोइली ने कहा, ‘पिछली बार, उन्हें बहुत अच्छा परिणाम मिला था (2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीट मिलीं थीं). उस समय (2017 में गुजरात में) प्रमुख भूमिका में रहे सभी नेताओं को बदल दिया गया. उन्हें उचित सम्मान और पहचान नहीं दी गई.’

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी हार के लिए वस्तुत: प्रदेश नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराते हुए शुक्रवार को कहा था कि यह चुनावी प्रदर्शन ‘अत्यंत निराशाजनक’ रहा है और स्थानीय नेतृत्व को लेकर अब कठोर निर्णय लेने का समय है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में केंद्रीय नेता कितना भी प्रचार करेंगे, लेकिन आखिरकार लोग फैसला स्थानीय नेतृत्व को देखकर ही करते हैं. कांग्रेस नेता ने यह दावा भी किया कि गुजरात में कांग्रेस का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के साथ ही उसके गठबंधन के ‘अनौपचारिक घटक दलों’ एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी के साथ था.

Tags: Congress, Gujarat, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election Result 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें