Advertisement

मेघालय में कांग्रेस ने खोया सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा, विधायक मार्टिन डांगो ने दिया इस्तीफा

Last Updated:

दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले के रानीकोर से विधानसभा में पांच बार कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर चुके डांगो सत्तारूढ़ एनपीपी में शामिल हो सकते हैं

मेघालय में कांग्रेस ने खोया सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा, विधायक मार्टिन डांगो ने दिया इस्तीफा Congress Party logo
मेघालय में विपक्षी कांग्रेस ने राज्य विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा उस वक्त खो दिया जब उसके विधायक मार्टिन डांगो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

एक विधायक के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की ताकत गिर कर 20 की रह गई जो सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के बराबर है. एनपीपी इस पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा और कुछ अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिल कर गठबंधन सरकार चला रही है.

डांगो ने गुरुवार देर रात अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष डोनकुपर राय की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष टिमोथी डी शिरा को सौंपा.

उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा, ‘मैं 21 जून 2018 के प्रभाव से रानीकोर (अनु जज) विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा में अपनी सीट से इस्तीफा देता हूं.’

डांगो ने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष को विधायक पद और साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के अपने फैसले के बारे में बताया.

उनके निकट सूत्रों ने बताया कि दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले के रानीकोर से विधानसभा में पांच बार कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर चुके डांगो सत्तारूढ़ एनपीपी में शामिल हो सकते हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में डांगो ने लिखा, अपने लोगों की इच्छा के अनुसार मैंने 21 जून 2018 से विधायक के रूप में इस्तीफा सौंप दिया है. मुझे दुख और पश्चाताप है कि मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं. मैं पार्टी में जिन जिम्मेदारियों को निभा रहा था उससे भी खुद को मुक्त कर रहा हूं.

(इनपुट भाषा से)

 
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
मेघालय में कांग्रेस ने खोया सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा, विधायक मार्टिन डांगो ने दिया इस्तीफा
और पढ़ें