होम /न्यूज /राष्ट्र /कांग्रेस को राजघाट पर सत्याग्रह की दिल्ली पुलिस ने नहीं दी इजाजत, फिर भी जुटे हजारों कार्यकर्ता, मंच तैयार

कांग्रेस को राजघाट पर सत्याग्रह की दिल्ली पुलिस ने नहीं दी इजाजत, फिर भी जुटे हजारों कार्यकर्ता, मंच तैयार

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस पार्टी को राजघाट पर सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन कराने की अनुमति नहीं दी है.

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस पार्टी को राजघाट पर सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन कराने की अनुमति नहीं दी है.

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस पार्टी को राजघाट पर सत्याग्रह करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. देश के सभी राज्यों और उ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खारिज करने के बाद कांग्रेस पार्टी बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. पार्टी नेता और कार्यकर्ता इसके विरोध में आज देशभर में सत्याग्रह कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस पार्टी को राजघाट पर सत्याग्रह करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस सत्याग्रह के लिया अनुमति न मिलने के बावजूद हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजघाट पर पहुंचे हुए हैं. साथ ही सत्याग्रह का मंच भी तैयार है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी देश के सभी राज्यों और उनके जिलों में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने सत्याग्रह आंदोलन करेगी.

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस पार्टी को राजघाट पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने अनुमति नहीं देने का कारण यातायात प्रबंधन बताया है और साथ ही इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है. बता दें कि कांग्रेस ने आज राजघाट पर सत्याग्रह का कार्यक्रम तय किया था. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सत्याग्रह का आयोजन किया है. दिल्ली कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा केंद्रीय कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक राजघाट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: News18 के पत्रकार ने पूछा सवाल तो राहुल गांधी क्यों हो गए नाराज?

लोकसभा संसद सदस्य के तौर पर राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने राजघाट पर एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह की तैयारी की है. वहीं मानहानि के मामले में सजा पाए और सदस्यता खो चुके कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि मैं लोकतंत्र के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगा और अडानी मामले में लगातार सरकार से सवाल करता रहूंगा. भले ही मुझे जेल भेज दिया जाए.

राहुल गांधी ने भाजपा की माफी की मांग से साफ इनकार करते हुए कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है. गांधी किसी से माफी नहीं मांगता, मैं अपने सिद्धांत पर कायम रहूंगा. जीवन भर के लिए भी अयोग्य हो जाता हूं तो भी सवाल उठाता रहूंगा.

Tags: Congress, Rahul gandhi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें