केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को दादरा एवं नगर हवेली (Dadra and Nagar Haveli) की राजधानी सिलावासा (Silwasa) में कांग्रेस (Congress) पर जमकर प्रहार किया. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को इस पर 'शर्मिंदा' होना चाहिए कि उसके नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान को पाकिस्तान (Pakistan) ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में कश्मीर (Kashmir) को लेकर अपनी याचिका में इस्तेमाल किया.
भाजपा अध्यक्ष शाह ने यहां एक जनसभा में राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों ने अनुच्छेद 370 (Article 370) को निष्प्रभावी बनाने के नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के कदम का समर्थन किया है लेकिन कुछ लोग अब भी उसका विरोध कर रहे हैं.
'राहुल गांधी के बयान की गूंज पाक में सुनाई देती है'
उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के कदम का विरोध किया. राहुल गांधी जो भी बयान देते हैं उसकी गूंज पाकिस्तान में सुनाई देती है. पाकिस्तान ने अपनी अर्जी में उनके बयानों को शामिल किया है. कांग्रेस नेताओं को इस पर शर्मिंदा होना चाहिए कि इन बयानों का भारत (India) के विरूद्ध इस्तेमाल किया जा रहा है.’’
राहुल ने खड़े किए थे सवाल
गांधी ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के बाद कश्मीर में हिंसा की खबरों और ‘लोगों के मरने’ का बयान में जिक्र किया था. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी याचिका में इसका उल्लेख किया. अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को विशेष दर्जा देता था.
शाह ने कहा कि विशेष दर्जा समाप्त करने से जम्मू कश्मीर के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है और यह आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील होगी. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से जम्मू कश्मीर का भारत में पूर्ण विलय हुआ है.
ये भी पढ़ें-
'संविधान से स्वाभिमान यात्रा' निकालेगी कांग्रेस
कोलकाता के Ex-Mayor का BJP से मोहभंग,पार्टी छोड़ने की तैयारीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amit shah, BJP, Congress, Dadra And Nagar Haveli S35p01, Pakistan, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : September 01, 2019, 16:37 IST