गुजरात विधानसभा चुनाव में सामाजिक गठजोड़ के ज़रिए बीजेपी को कड़ी चुनौती देने के बाद कांग्रेस इसी तरह का राजनीतिक प्रयोग लोकसभा चुनाव में भी करने की तैयारी में है. पार्टी का कहना है कि वह आगामी आम चुनाव में राज्य की सभी बीजेपी विरोधी ताकतों को अपने साथ लेगी. कांग्रेस का यह भी दावा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 'ट्रेलर' दिखाई दिया था और लोकसभा चुनाव में 'पूरी पिक्चर' दिखाई देगी जो सबको चौंका देगी.
पार्टी के गुजरात प्रभारी राजीव सातव ने कहा,
'गुजरात विधानसभा चुनाव में सबने ट्रेलर देखा था, असली पिक्चर लोकसभा चुनाव में दिखेगी. गुजरात में
लोकसभा के नतीजे चौंकाने वाले होंगे.' गौरतलब है कि पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी के जरिए सामाजिक गठजोड़ बनाकर कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी चुनौती दी थी.
ये भी पढ़ेंः गुजरात में अमित शाह ने रखा 26 सीटें जीतने का लक्ष्य, पर आसान नहीं दिख रही राह
गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश प्रभारी बनाए गए लोकसभा सदस्य सातव ने राज्य में गठबंधन और सामाजिक गठजोड़ के सवाल पर कहा, 'लोकसभा चुनाव में हम गुजरात में उन सभी ताकतों को अपने साथ लेंगे जो बीजेपी और उसकी सोच के खिलाफ हैं. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, नाहन पहुंचे कांग्रेस नेता
पिछले लोकसभा चुनाव में गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. जब सातव से पूछा गया कि क्या इस बार कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी तो सातव ने कहा, ‘‘इस बार हम सबको चौंकाने वाले हैं. आज के समय में गुजरात में पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. हम एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में संगठन को हम प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं. अगले कुछ महीनों में गुजरात में हमारे पास पहले से मजबूत संगठन होगा.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bjp parivartan rally
FIRST PUBLISHED : July 01, 2018, 15:49 IST