होम /न्यूज /राष्ट्र /काम पर ध्यान और कंसिस्टेंसी ही है सफलता की चाबीः दिलराज सिंह

काम पर ध्यान और कंसिस्टेंसी ही है सफलता की चाबीः दिलराज सिंह

किसी भी काम में सफलता पाने के लिए उसे पूरी मेहनत और लगन के साथ करना जरूरी है. साथ ही उस काम में कंसिस्टेंसी भी काफी अहम होती है.

किसी भी काम में सफलता पाने के लिए उसे पूरी मेहनत और लगन के साथ करना जरूरी है. साथ ही उस काम में कंसिस्टेंसी भी काफी अहम होती है.

किसी भी काम में सफलता पाने के लिए उसे पूरी मेहनत और लगन के साथ करना जरूरी है. साथ ही उस काम में कंसिस्टेंसी भी काफी अहम ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. किसी भी काम में सफलता पाने के लिए कंसिस्टेंसी बहुत जरूरी है. साथ ही उस काम को करने की लगन. काम वही करना चाहिए जो दिल से अच्छा लगे. ऐसा ही कुछ यू ट्यूबर दिलराज सिंह ने भी किया. मिस्टर इंडियन हैकर के नाम से जाने जाने वाले दिलराज सिंह कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गए हैं. वे आज युवाओं में काफी चर्चित चेहरा हैं.

    सोशल मीडिया पर अपनी सक्सेस के बारे में दिलराज सिंह का कहना है कि जब मैंने अपनी जर्नी शुरू की थी, तब मैं नहीं जानता था कि इतनी जल्दी मुझे इतनी बड़ी संख्या में लोग पसंद करें. मैं बस एंटरटेनमेंट के पर्पज से यूट्यूब पर आया था. मुझे इस काम में मजा आता था इसलिए इसे शुरू किया. इसके बाद लगातार इस काम को करता गया और कभी रुका नहीं. जिसे आप कंसिस्टेंसी कहते हैं. और यही सफलता की चाबी भी है. यही मेरा भी सक्सेस मंत्रा रहा है. दिलराज का कहना है कि जो काम दिल से अच्दा लगे वही लाइफ में करना चाहिए. इसके साथ ही यदि आप सफल हो जाते हैं तो कभी इस बात का घमंड नहीं करना चाहिए और केवल काम पर ध्यान देना चाहिए.

    दिलराज सिंह के चैनल ने हाल ही में 29.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, यह ग्लोबल वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी नंबर वन की दौड़ में एक बन गया है. दिलराज ने बताया जब 2018 में उन्होंने यूट्यूब पर चैनल क्रिएट किया तो केवल 1 हजार सब्सक्राइबर थे. दिलराज के चैनल पर अब तक टोटल व्यूज 4,998,471,601 हैं। टाइटेनियम आर्मी की थीम के साथ वे टॉप यूट्यूबर्स में गिने जाते हैं. उनके चैनल पर सबसे लोकप्रिय वीडियो “स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म-यूट्यूब” है. वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 738k फॉलोअर्स हैं.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें