होम /न्यूज /राष्ट्र /COVID-19 : कोरोना ने तोड़ा अब तक का सारा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 24,805 नए केस, 613 लोगों की मौत

COVID-19 : कोरोना ने तोड़ा अब तक का सारा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 24,805 नए केस, 613 लोगों की मौत

देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के अब 2,44,814 एक्टिव ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देश में पहली बार एक दिन में कोरोना के 25 हजार के करीब नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, ​पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 24,805 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 613 मरीजों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 6 लाख 73 हजार 165 हो गई है. कोरोना से अब तक देश में 19,268 मरीजों की जान जा चुकी है.

    स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 2,44,814 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 19,268 मरीजों की मौत हो गई है और 4,09,082 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.

    कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में 7074 नए मामले सामने आए हैं जबकि दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2505 है. तमिलनाडु में 4280, उत्तर प्रदेश में 757, पश्चिम बंगाल में 743, राजस्थान में 480 और पंजाब में 172 नए मामले सामने आए हैं. इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 60.77 % हो गया है.

    Corona, Coronavirus, Covid 19, Ministry of Health, Maharashtra, Gujarat, Delhi

    इसे भी पढ़ें :- कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन पर उठे सवाल, ICMR ने कहा-काम होगा तेज

    गुजरात में तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में कोरोना के 712 केस
    गुजरात में कोरोना संक्रमण का कहर थम नहीं रहा है. राज्य में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 712 नए मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 35,398 हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि वायरस से 21 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,927 हो गई. राज्य में पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 700 से अधिक नये मामले सामने आये हैं.

    इसे भी पढ़ें :- तमिलनाडु में मदुरै और आस-पास के इलाकों में 12 जुलाई तक लॉकडाउन


    महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 7 हजार से ज्‍यादा केस और कुल आंकड़ा 2 लाख पार
    महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं. रोजाना संक्रमण के मामलों में नया रिकॉर्ड बन रहा है. इसी के तहत पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7074 नए केस सामने आए. जबकि इस दौरान 295 लोगों की मौत हो गई. महाराष्‍ट्र में ऐसा पहली बार है जब एक दिन में 7 हजार से ज्‍यादा केस सामने आए हों. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 2,00,064 हो गई है. इस महामारी से राज्‍य में अभी तक 8671 लोग जान गंवा चुके हैं.

    Tags: Corona, Corona patient, Corona Virus, Coronavirus, Gujarat, Health Department, Health ministry, Maharashtra

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें