नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया है. विश्व के बड़े से बड़े ताकतवर देश भी कोरोना के कोहराम को नहीं रोक पाए. अब इस महामारी से बचने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन का काम जारी है. इस बीच असम के एक मंत्री ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर बेहद हैरान करने वाली बात कही है. असम (Assam) राज्य सरकार में परिवहन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी (Chandra Mohan Patowary) ने इस महामारी को भगवान के कंम्प्यूटर से बनी हुई बीमारी बताया है.
इतना ही नहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि इस महामारी से कौन संक्रमित होगा और कौन नहीं, किसकी इस वायरस से मौत होगी और कौन कौन इससे बचेगा यह सब इस कंम्प्यूटर में लिस्ट तैयार है. पटवारी ने इसके साथ ही महामारी के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन पर पूरी तरह से फेल होने का आरोप लगाया है.
बता दें कि चंद्रमोहन पटवारी के पास सरकार में तीन अहम मंत्रालय है. वह परिवहन मंत्री के साथ साथ इंडस्ट्री और वाणिज्य मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. चंद्र मोहन पटवारी ने यह बात बुधवार को कोविड-19 से मरने वाली विधवाओं को मदद पहुंचाने वाले एक कार्यक्रम के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि प्रकृति ने पहले से ही सब तय कर रखा है कि इस वायरस से कौन संक्रमित होगा और कौन नहीं. कौन इस धरती को छोड़कर जाएगा और कौन बचेगा इसकी भगवान के एक कंम्प्यूटर में पहले से ही पूरी लिस्ट तैयार कर ली गई है. उन्होंने कहा कि भगवान के इसी कंम्प्यूटर ने ही तय किया कि धरती में वायरस को भेजा जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, COVID 19