होम /न्यूज /राष्ट्र /मुंबई में कोरोना वायरस के 189 नए केस, 11 की मौत, राज्‍य में कुल 1761 मामले

मुंबई में कोरोना वायरस के 189 नए केस, 11 की मौत, राज्‍य में कुल 1761 मामले

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 1,182 हुए

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 1,182 हुए

CoronaVirus: बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से जारी बयान के अनुसार संक्रमण (coronaVirus) से 11 और लोगों की मौत हो गई, ज ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. महानगर में कोरोना वायरस (CoronaVirus) संक्रमण के 189 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 1,182 हो गए हैं. राज्‍य में कुल केस बढ़कर 1761 हो गए हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से जारी बयान के अनुसार संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इस विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है.

    बयान में कहा गया कि 11 में से तीन लोगों की मौत पांच से नौ अप्रैल के बीच हुई. कोरोना वायरस से उनकी मौत की पुष्टि शनिवार को हुई. इन 11 में से 10 लोग अन्य बीमारियों और आयु संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे.

    इस बीच, दो लोगों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और इस प्रकार मुंबई में संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 71 हो गई है. बयान में कहा गया कि मुंबई में कुल 1,182 मामलों में से 75 मामले ऐसे हैं जिनमें लोगों ने विदेश की यात्रा की थी.

    महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला: उद्धव
    महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया. उससे कुछ ही घंटे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलायी गयी बैठक में मुम्बई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया.

    कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है: उद्धव
    लाइव वेबकास्ट में ठाकरे ने कहा कि किसी अन्य विकल्प के अभाव में लॉकडाउन का 30 अप्रैल तक विस्तार किया जाएगा जो 14 अप्रैल को खत्म होने वाला था. इस योजना का मोटे तौर पर खाका रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा.

    महाराष्‍ट्र से पहले ओडिशा और पंजाब ले चुके हैं ये फैसला
    उन्होंने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक के दौरान उन्होंने उन्हें इस फैसले से अवगत करा दिया. महाराष्ट्र से पहले ओडिशा और पंजाब लॉकडाउन का 30 अप्रैल तक औपचारिक रूप से विस्तार कर चुके हैं. ठाकरे ने कहा कि लंबित परीक्षाओं, औद्योगिक इकाइयों को फिर चालू करने और राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों के बारे में निर्णय की घोषणा 14 अप्रैल से पहले कर दी जाएगी.

    उन्होंने यह भी कहा कि 30 अप्रैल के बाद पाबंदियां पूरी तरह हटाने का निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि अतिप्रभावित क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी कैसे शीघ्र टूटती है.

    ये भी पढ़ें: COVID-19: पूर्वोत्‍तर रेलवे ने आइसोलेशन वार्ड में तब्‍दील किए ट्रेनों के कोच

    ये भी पढ़ें: देश के अलग-अलग राज्‍यों में कोरोना से मृत्‍यु दर में क्‍यों दिख रहा भारी अंतर

    Tags: Coronavirus, Coronavirus in India, Maharashtra, Mumbai

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें