Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.
Coronavirus Cases in India : देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 68 हजार 898 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल मरीजों (Corona Patients) की संख्या 29 लाख 5 हजार 823 हो गई है. यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि देश में अब तक आए 29 लाख केस में से 22 लाख के करीब केस 8 राज्यों से आए हैं. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. महाराष्ट्र में अकेले 6 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं.
देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर काबू पाना है तो देश के आठ राज्यों पर कंट्रोल करना बेहद जरूरी हो गया है. बता दें कि देश के इन आठ राज्यों में एक लाख से लेकर 8 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के 6,43,289 मरीज सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु का नंबर आता है. यहां पर अब तक कोरोना के 3,61,435 मामले मिले हैं जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद आंध्र प्रदेश में कोरोना के 3,25,396 केस सामने आ चुके हैं. कोरोना के बढ़ते केस के बीच कर्नाटक में 2,56,975 नए मामले सामने आए हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में 1,72,334, दिल्ली में 1,57,354, पश्चिम बंगाल में 1 लाख 29 हजार 119 और बिहार में 1 लाख 14 हजार 941 केस सामने आ चुके हैं.
इन आठ राज्यों में अब तक आए कोरोना केस को देखें तो ये आंकड़ा 21 लाख 60 हजार 843 हो चुका है. बता दें कि पिछले एक दिन में कोरोना से 983 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना के नए मरीज सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 29 लाख 5 हजार 823 हो गई है.
इसे भी पढ़ें :- देश में एक दिन में आए कोरोना के 68,898 नए मरीज, 983 से ज्यादा मौतें
देश में अब तक 3,34,67,237 लोगों की हुई कोरोना जांच
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए देश में जांच की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. हर राज्य अपने यहां कोरोना जांच के दायरे को बढ़ा रहे हैं. आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक देश में गुरुवार को 8,05,985 कोरोना टेस्ट हुए. बता दें कि देश में अब तक 3,34,67,237 कोरोना जांच की जा चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona, Corona patient, Corona Virus, Coronavirus, Coronavirus Case in India, Health ministry