होम /न्यूज /राष्ट्र /दो हफ्ते से महामारी के मामलों में कमी, कम संक्रमण वाले जिलों की संख्या बढ़कर हुई 303

दो हफ्ते से महामारी के मामलों में कमी, कम संक्रमण वाले जिलों की संख्या बढ़कर हुई 303

दस सप्ताह तक संक्रमण दर में थी वृद्धि (AP Photo/Rafiq Maqbool)

दस सप्ताह तक संक्रमण दर में थी वृद्धि (AP Photo/Rafiq Maqbool)

Coronavirus In India: केंद्र सरकार ने कहा है कि 10 सप्ताह तक कोरोना वायरस संक्रमण दर में लगातार वृद्धि के बाद, पिछले दो ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. सरकार ने गुरुवार को कहा कि 10 सप्ताह तक कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) दर में लगातार वृद्धि के बाद, पिछले दो सप्ताह से महामारी के मामलों में कमी की खबरें आ रही हैं. इसने कहा कि 29 अप्रैल से पांच मई तक ऐसे जिलों की संख्या 210 थी जहां संक्रमण के मामलों में कमी आ रही थी, लेकिन 13 से 19 मई के बीच ऐसे जिलों की संख्या बढ़कर 303 हो गई है.

    सरकार ने कहा कि सात राज्यों में संक्रमण के मामलों की दर 25 प्रतिशत से अधिक है, जबकि 22 राज्यों में यह 15 प्रतिशत से अधिक है. इसने कहा कि भारत में फरवरी के मध्य से कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या में साप्ताहिक रूप से लगातार वृद्धि हो रही है और 12 सप्ताह में इसमें औसतन 2.3 गुना की वृद्धि हुई है.

    50 फीसदी लोग अब भी मास्क नहीं पहनते- लव अग्रवाल
    सरकार ने कहा कि एक अध्ययन के अनुसार 50 प्रतिशत लोग अब भी मास्क नहीं पहनते, और जो लोग मास्क पहनते हैं, उनमें से लगभग 64 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो मास्क पहनकर सिर्फ अपना मुंह ढंकते हैं, लेकिन नाक को नहीं ढंकते.

    उधर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 15 दिन से कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में लगातार कमी आ रही है. उन्होंने कहा, ‘तीन मई को उपचाराधीन मामले कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत थे, जो अब कुल मामलों का 12.1 प्रतिशत हैं. लोगों के ठीक होने की दर में भी सुधार देखने को मिला है. तीन मई को यह 81.7 प्रतिशत थी जो अब 86.7 प्रतिशत हो गई है.’
    " isDesktop="true" id="3594906" >
    अधिकारी ने कहा कि भारत में फरवरी के मध्य से कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या में साप्ताहिक रूप से लगातार वृद्धि हो रही है और 12 सप्ताह में इसमें औसतन 2.3 गुना की वृद्धि हुई है. अग्रवाल ने कहा कि 10 सप्ताह तक कोरोना वायरस संक्रमण दर में लगातार वृद्धि के बाद, पिछले दो सप्ताह से महामारी के मामलों में कमी की खबरें आ रही हैं. अग्रवाल ने कहा कि देश में बुधवार को संक्रमण दर 13.31 प्रतिशत थी जो एक महीने में सबसे कम है.

    Tags: Corona vaccination, Coronavirus in India, Covid19

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें