बेंगलुरु. कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Covid-19 3rd Wave) से देश भर में कोहराम मचा है. इन दिनों हर रोज़ ढाई लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं. इस बीच दक्षिणी राज्य कर्नाटक से कोरोना के बेहद डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. यहां के 30 ज़िलों में कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव रेट (TPR) दोहरे अंक में है. 3 ज़िले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 22 से लेकर 25 फीसदी तक है. 4 जिलों में संक्रमण की ये दर 15% है. इतना ही नहीं जिन ज़िलों से कम मरीज आ रहे हैं वहां भी पॉजिटिविटी रेट कम से कम 2.5 फीसदी है.
कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में कोरोना के टेस्ट हो रहे हैं. लिहाजा नए केस तीन दिनों में ही दोगुने हो गए हैं. खास बात ये है कि इसमें दोगुने से ज्यादा ऐसे लोग संक्रमित हो रहे हैं जिनकी उम्र 20 साल से कम है.
पॉजिटिविटी रेट में इज़ाफ़ा
कोरोना के आंकड़ों पर नज़र डालें तो इस महीने की शुरुआत में पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम थी. लेकिन 16 जनवरी तक ये बढ़ कर 19.3% हो गए. कोलार में पॉजिटिविटी रेट 25 परसेंट है. इसके बाद तुमाकुरु की बारी आती है. यहां पॉजिटिविटी रेट 24.3 फीसदी है. बेंगलुरु अरबन में 22.3% और बेंगलुरु रुलर में ये आंकड़ा 22.3 फीसदी है.
कर्नाटक में कोरोना के केस
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,047 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 32,20,087 हो गई है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद सूबे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 38,431 हो गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण से 5,902 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 29,83,645 हो गयी है ।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus in Karnataka, Omicron