दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में सभी घरों का होगा सर्वे, कोरोना मरीजों के लिए केंद्र देगा 500 रेलवे कोच: अमित शाह

रविवार को गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बैठक बुलाई
दिल्ली में इस समय कोरोना (Coronavirus) के 38,958 मामले हैं और इनमें से 1,271 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली का तीसरा स्थान है.
- News18Hindi
- Last Updated: June 14, 2020, 1:39 PM IST
पढ़ें मीटिंग के अपडेट्स:-
>>अमित शाह ने कहा, 'दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है. इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8,000 बेड बढ़ेंगे, बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लैस होंगे.'
>>गृहमंत्री ने जानकारी दी कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढाकर 2 गुना किया जाएगा. 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढाकर 3 गुना कर दिया जाएगा. साथ ही कुछ दिन के बाद कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.>>शाह ने कहा, 'दिल्ली के निजी अस्पताओं में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के कोरोना बेड में से 60% बेड कम रेट में उपलब्ध कराने, कोरोना इलाज और कोरोना की टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए डॉ. पॉल की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई गई है, जो सोमवार तक अपनी रिपोर्ट देगी.'
>>गृह मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से भारत पूरी मजबूती से लड़ रहा है. इस संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिए सरकार दुखी भी है और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशील भी है. सरकार ने अंतिम संस्कार के लिए नई गाइडलाइंस जारी करने का निर्णय लिया है, जिससे अंतिम संस्कार की प्रतीक्षा अवधि कम कम हो जाएगी.'>>उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने दिल्ली सरकार को इस महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर व अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया है.>>अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने व इससे मजबूती से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार को भारत सरकार के और 5 वरिष्ठ अधिकारी देने का निर्णय किया है.>>उन्होंने बताया कि इन सभी प्रमुखों निर्णयों के साथ आज की बैठक में कई और निर्णय लिए गए. साथ ही केंद्र व दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग, सभी सम्बंधित विभाग व एक्सपर्ट्स को आज किए गए सभी निर्णय नीचे तक अच्छे से अमल हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.दिल्ली के कन्टेनमेंट जोन में Contact mapping अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी। साथ ही अच्छे से मोनिटरिंग हो इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाई जाएगी।
— Amit Shah (@AmitShah) June 14, 2020
इस उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल हुए.दिल्ली में कोरोना के 38 हजार 958 केसदिल्ली में इस समय कोरोना (Coronavirus) के 38,958 मामले हैं और इनमें से 1,271 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली का तीसरा स्थान है. इस बीच दिल्ली सरकार ने अगले एक सप्ताह के भीतर 20 हजार नए कोरोना बेड तैयार करने के आदेश दिए हैं. सरकार ने बेडों की व्यवस्था के लिए होटल, बैंकेट हॉल और नर्सिंग होम का अधिग्रहण करने का फैसला किया है.मोदी जी के नेतृत्व में देश कोरोना से पूरी सतर्कता और सहभागिता के साथ लड़ा है। कई स्वयंसेवी संस्थाएं बहुत उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। इस क्रम में सरकार ने Scout guide,NCC,NSS व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को इस महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं में वालंटियर के नाते जोड़ने का निर्णय लिया है।
— Amit Shah (@AmitShah) June 14, 2020
Delhi: Union Home Minister Amit Shah and Health Minister Dr Harsh Vardhan hold a meeting with Delhi LG Anil Baijal & CM Arvind Kejriwal along with members of State Disaster Management Authority to review the situation in the capital regarding #COVID19. pic.twitter.com/ooIv2n2cYO
— ANI (@ANI) June 14, 2020
केजरीवाल सरकार ने रखी ये मांगें
सूत्रों ने बताया कि मीटिंग में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र के सामने कई मांगें रखी हैं. दिल्ली सरकार चाहती है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के लिए बेडों की क्षमता बढ़ाई जाए. केजरीवाल सरकार ने गृह मंत्रालय से कहा कि प्राइवेट अस्पतालों पर कैपिंग रेट लागू किया जाना चाहिए. कोरोना टेस्ट भी अन्य बीमारियों में होने वाले टेस्ट की तरह ही होना चाहिए और रिपोर्ट आसानी से मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में तंबू लगाकर Corona मरीजों का होगा इलाज, 10 हजार बेड का टेंपररी अस्पताल बनाएगी सरकार
COVID-19: दिल्ली के लिए बने ये सख्त नियम, कायदे में नहीं रहे तो लगेगा ₹1000 फाइन