Covid-19 Second Wave: देश में 19 जिले सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित, 15 अकेले महाराष्ट्र के, डराने वाले हैं आंकड़े

सरकारी डेटा के अनुसार, पुणे, नागपुर और मुंबई में बीते 10 दिनों से रोज करीब 1000 नए मामले मिल रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर: Shutterstock)
Covid-19 Second Wave: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र (Maharashtra) सीएम को लिखे पत्र में कहा कि राज्य कोविड-19 महामारी की शुरुआत में है. पत्र में कहा गया है कि यहां ट्रेक टेस्ट, आइसोलेट और कॉन्टैक्ट्स को क्वारंटीन करने को लेकर बहुत ही सीमित प्रयास किए गए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 17, 2021, 9:24 AM IST
Covid-19 Second Wave: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप का सामना कई राज्य कर रहे हैं. लेकिन देश के ऐसे 19 जिले हैं, जहां बीते 10 दिनों में सबसे ज्यादा मामले देखे गए हैं. इनमें से 15 जिले अकेले महाराष्ट्र से हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. वहीं, केंद्र ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पत्र लिखा है. केंद्र ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) की शुरुआत हो चुकी है. देश का सबसे प्रभावित जिला पुणे (Pune) है.
सरकारी डेटा के अनुसार, पुणे, नागपुर और मुंबई में बीते 10 दिनों से रोज करीब 1000 नए मामले मिल रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र सीएम को लिखे पत्र में कहा कि राज्य कोविड-19 महामारी की शुरुआत में है. पत्र में कहा गया है कि यहां ट्रेक टेस्ट, आइसोलेट और कॉन्टैक्ट्स को क्वारंटीन करने को लेकर बहुत ही सीमित प्रयास किए गए हैं. वहीं, शहरी और ग्रामीण दोनों इलाके के लोगों के बीच सावधानियों का ध्यान नहीं रखने का जिक्र किया गया है.
यह भी पढ़ें: मुंबई में कोरोना के रिकॉर्ड 1,922 मामले, बीएमसी का वर्क फ्राम होम का निर्देश
शुरुआत से ही महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. इसके बाद केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का स्थान है. सबसे ज्यादा मामले वाले जिलों में केवल तीन ही महाराष्ट्र से बाहर के हैं. इनमें कर्नाटक का बेंगलुरु शहरी, मध्य प्रदेश का इंदौर और तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का नाम शामिल है.बीते 10 दिनों में इन 19 जिलों में आए सबसे ज्यादा मामले
पुणे- 26,218
नागपुर- 20,104
मुंबई- 11,859
ठाणे - 10,914
नाशिक - 9,024
औरंगाबाद - 6,652
जलगांव- 6,598
इंदौर- 5,238
बेंगलुरु शहरी- 5,047
अमरावती- 4,250
अहमदनगर- 3,962
चेन्नई- 3,811
मुंबई उपनगरीय- 3,355
यवतमाल- 3,326
अकोला- 3,299
बुलढाना- 3,185
नांदेड़- 3,146
वर्धा- 2,431
जालंधर- 2,424

देश में कुल मरीजों की संख्या 1 करोड़ 14 लाख 38 हजार 464 पर पहुंच गई है. वहीं, 1 लाख 59 हजार 079 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल देश में एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख 31 हजार 335 है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 23 लाख 47 हजार 328 पर पहुंच गया है. राज्य में कुल 1 लाख 38 हजार 813 एक्टिव मामले हैं. ये आंकड़े www.covid19india.org से लिए गए हैं.
सरकारी डेटा के अनुसार, पुणे, नागपुर और मुंबई में बीते 10 दिनों से रोज करीब 1000 नए मामले मिल रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र सीएम को लिखे पत्र में कहा कि राज्य कोविड-19 महामारी की शुरुआत में है. पत्र में कहा गया है कि यहां ट्रेक टेस्ट, आइसोलेट और कॉन्टैक्ट्स को क्वारंटीन करने को लेकर बहुत ही सीमित प्रयास किए गए हैं. वहीं, शहरी और ग्रामीण दोनों इलाके के लोगों के बीच सावधानियों का ध्यान नहीं रखने का जिक्र किया गया है.
यह भी पढ़ें: मुंबई में कोरोना के रिकॉर्ड 1,922 मामले, बीएमसी का वर्क फ्राम होम का निर्देश
पुणे- 26,218
नागपुर- 20,104
मुंबई- 11,859
ठाणे - 10,914
नाशिक - 9,024
औरंगाबाद - 6,652
जलगांव- 6,598
इंदौर- 5,238
बेंगलुरु शहरी- 5,047
अमरावती- 4,250
अहमदनगर- 3,962
चेन्नई- 3,811
मुंबई उपनगरीय- 3,355
यवतमाल- 3,326
अकोला- 3,299
बुलढाना- 3,185
नांदेड़- 3,146
वर्धा- 2,431
जालंधर- 2,424
देश में कुल मरीजों की संख्या 1 करोड़ 14 लाख 38 हजार 464 पर पहुंच गई है. वहीं, 1 लाख 59 हजार 079 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल देश में एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख 31 हजार 335 है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 23 लाख 47 हजार 328 पर पहुंच गया है. राज्य में कुल 1 लाख 38 हजार 813 एक्टिव मामले हैं. ये आंकड़े www.covid19india.org से लिए गए हैं.