देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो Reuters)
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में आज कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित मरीजों की संख्या 2,994 रिकॉर्ड की गई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके बाद अब तक हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,876 हो गया है. भारत में अब समग्र संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4.47 करोड़ (4,47,18,781) हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़े जारी किए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब से दो-दो, गुजरात से एक और केरल से दो मौतों की सूचना मिली थी. पिछले 24 घंटे में अलग-अलग राज्यों में 9 मौत रिकॉर्ड की गई हैं. कुल सक्रिय मामलों की संख्या 16,354 होने के साथ ही संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत हो गई है.
वहीं रिकवरी रेट राष्ट्रीय स्तर पर 98.77 प्रतिशत है. दैनिक सकारात्मकता दर 2.09 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता 2.03 प्रतिशत दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों का समग्र आंकड़ा 4,41,71,551 है. वहीं मत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
बताते चलें कि शुक्रवार को भी कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,000 के करीब रिकॉर्ड किया गया था. इसके बाद केंद्र सरकार (Central Government) भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई. केंद्र सरकार 5-6 राज्यों पर खास फोकस बनाए हुए है जहां पर कोविड-19 के दैनिक मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. इन राज्यों को केंद्र सरकार की ओर से विशेष एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है.
इनमें खासकर गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने भी माना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus Spike) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के सब-वेरिएंट XBB.1.16 के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं.
.
Tags: Coronavirus in India, Covid19, Covid19 in India, Union health ministry