Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 20,000 के पार, जानें क्या है आपके राज्यों का हाल

Last Updated:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1165 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 20,228 पर पहुंच गया.

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 20,000 के पार, जानें राज्यों का हालमुंबई में कोरोना वायरस से अब तक 12,864 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं.
नई दिल्ली. देश में COVID-19 संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 62939 हो गई है. इनमें 41472 एक्टिव केस हैं. 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3277 नए केस मिले. 128 मरीजों की मौत भी हुई है. कोरोना महामारी से देशभर में अब तक 2109 लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये है कि इस दौरान 19357 लोग ठीक भी हुए हैं.

कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) बन चुका है. यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1165 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 20,228 पर पहुंच गया.

तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत हो गई तथा इसके 526 और मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,535 हो गई है. गुजरात में 394 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस महामारी के मामले 7,797 हो गए तथा इस संक्रमण से 23 और मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 472 हो गई है. अहमदाबाद में कोविड-19 संक्रमण के 280 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,540 हो गई है. साथ ही 20 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 363 तक पहुंच गई है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 224 और मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,542 हो गई है.वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में कोविड-19 के कारण दूसरी मौत हुई है जबकि वहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 216 हो गई है. उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजस्थान में 76 नए मामले सामने आए तो कर्नाटक में भी संक्रमण के 36 नए मामले मिले हैं.

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,165 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20,228 पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 48 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद राज्य में इससे हुई मौतों की संख्या 779 हो गई. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण मरे 48 लोगों में से 27 मुंबई शहर से थे. मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 12,864 हो गए, जबकि संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 489 पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें :-

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 20,000 के पार, जानें राज्यों का हाल
और पढ़ें