नई दिल्ली. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर हर रोज़ डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ऐलान किया कि अब फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज़ दी जाएगी, जो पहले से ही कई बीमारियों से पीड़ित हैं. पीएम मोदी का ये ऐलान ऐसे वक्त में आया है जब देश में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत मिलने लगे हैं.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक कोरोना के ताजा आंकड़े दिखा रहे हैं कि देश में ‘R नंबर यानी रिप्रोडक्शन में इज़ाफा हो रहा है. ये वो फैक्टर है, जिससे पता चलता है कि कोरोना कितनी तेज़ी से फैल रहा है. यानी एक आदमी औसतन कितने लोगों को संक्रमित कर रहा है. कई राज्यों में R नंबर एक के पार पहुंच गया है. यानी इससे ये संकेत मिल रहे हैं कि मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है.
इन राज्यों में ‘R नंबर 1 के पार
चेन्नई के इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंस के शोधकर्ताओं की एक टीम के मुताबिक महाराष्ट्र में R नंबर 1 से अधिक हो चुका है. प्रमुख शोधकर्ता सीताभरा सिन्हा के अनुसार दिल्ली भी कुछ दिन पहले 1 की संख्या को पार कर गई थी और अब इसमें बेंगलुरु और कोलकाता भी शामिल हो गए हैं. पूरे भारत की बात की जाए तो R नंबर फिलहाल 1 से कम है, लेकिन चिंता की बात ये है कि इसमें धीरे-धीरे इज़ाफा हो रहा है.
इन शहरों में अलर्ट
पिछले एक हफ्ते के आंकड़े इस बात के संकेत दे रहे हैं कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. खासकर दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में इज़ाफा देखा जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे जैसे प्रमुख शहरों से भी डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं.
ओमिक्रॉन की बढ़ती संख्या
दरअसल देश में फिलहाल ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या 400 के पार है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये संख्या और ज्यादा हो सकती है. दरअसल ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है, जिसमें काफी समय लगता है. उदाहरण के तौर पर अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों में ओमिक्रॉन के मामले काफी ज्यादा आ रहे हैं. यहां तेजी से इस वेरिएंट की पहचान की जा रही है.
केंद्र सरकार अलर्ट
शुक्रवार को केंद्र सरकार ने डाटा जारी करते हुए कहा था कि हर 10 में से 9 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज़ ली है. ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने के चलते केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में स्पेशल टीम भेजने का फैसला किया है. इस टीम में अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट को शामिल किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Covid-19 Crisis, Omicron
Cannes में पहुंचते ही पूजा हेगडे के साथ हुई अनहोनी, खोया सूटकेस, हेयर ड्रेसर पड़ा बीमार और फिर...
इनकी कचौड़ी (पूरी) और साथ में तीन सब्जियों का स्वाद है लाजवाब, बरेली में ‘त्यागी रेस्टोरेंट’ पर आएं
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में