COVID-19 in India: 24 घंटे में मिले कोरोना के 13203 मरीज, रोजाना मौतों वाली 15 देशों की सूची से भारत बाहर

16 जनवरी से देश भर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके 27,776 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं. (PTI)
Coronavirus cases in India Latest News Updates: भारत अब दुनिया के उन टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया है, जहां कोरोना के चलते हर दिन सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं. मतलब पिछले 24 दिनों में देश में कोरोना से होने वाली मौतों में काफी गिरावट हुई है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 25, 2021, 11:05 PM IST
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस से (Coronavirus cases in India) अब तक 1 करोड़ 6 लाख 67 हजार 736 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार 203 नए मरीज मिले. रविवार को 13 हजार 298 लोग रिकवर हुए, जबकि इस दौरान 131 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना से अब तक 1 करोड़ 3 लाख 30 हजार 84 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 1 लाख 53 हजार 470 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 1 लाख 84 हजार 182 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
अच्छी खबर ये है कि भारत अब दुनिया के उन टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया है, जहां कोरोना के चलते हर दिन सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं. मतलब पिछले 24 दिनों में देश में कोरोना से होने वाली मौतों में काफी गिरावट हुई है.
Kumbh Mela 2021: कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को लानी होगी नेगेटिव कोविड रिपोर्ट, केंद्र ने जारी की गाइडलाइनआंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 11 दिनों से देश में 200 से कम मौतें हो रहीं हैं. अब इस मामले में भारत का स्थान दुनिया में 16 से 20 नंबर के बीच में रहता है. वहीं, एक्टिव केस में दुनिया में भारत का 13वां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है.
अब तक 16 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देशभर में अब तक 16 लाख 15 हजार 504 लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीके लगाए गए हैं, जिनमें से कल एक लाख 91 हजार लोगों को टीके लगे. 16 जनवरी से देश भर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके 27,776 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं. वैक्सीन से अब तक कुल 6 लोगों के मौत की सूचना मिली है. हालांकि, मंत्रालय ने दावा किया कि इनमें से कोई भी मामला टीकाकरण से जुड़ा नहीं है.

कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>दिल्ली में रविवार को 185 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 315 लोग रिकवर हुए और 9 की मौत हो गई. अब तक 6 लाख 33 हजार 924 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 6 लाख 21 हजार 375 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 808 मरीजों की मौत हो चुकी है. 1741 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.
>>गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 410 नए मरीज मिले. इस दौरान 704 लोग रिकवर हुए और 1 की जान चली गई. अब तक यहां 2 लाख 59 हजार 97 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2 लाख 50 हजार 156 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4376 मरीजों की मौत हो चुकी है. 4565 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है.
>>महाराष्ट्र में रविवार को 2752 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 1743 लोग रिकवर हुए और 45 की मौत हो गई. अब तक 20 लाख 9 हजार 106 लोग यहां संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 19 लाख 12 हजार 264 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 50 हजार 785 मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी 44 हजार 831 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.
>>मध्य प्रदेश में रविवार को 291 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 454 मरीज ठीक हुए और छह की मौत हो गई. अब तक 2.53 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2.45 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,786 मरीजों ने जान गंवाई है. 4,310 मरीजों का इलाज चल रहा है.
अब तक हुई कितनी टेस्टिंग?
भारत में 19 करोड़ से ज्यादा लोगों का टेस्ट हो चुका है. पॉजिटिविटी रेट 5.6% पर बरकरार है. यानी 100 लोगों में 5 या 6 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. देश में मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है. एक्टिव केस दो फीसदी से भी कम है.

दुनिया में कोरोना के कितने केस?
दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या 9.99 करोड़ हो गई है. इनमें से सात करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. एशियाई देशों में जहां, कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है वहीं, यूरोप और अमेरिका को अभी राहत नहीं मिली है. दुनिया में सबसे ज्यादा डेथ रेट वाले पांच देशों में अमेरिका के अलावा चारों देश यूरोप के हैं. अभी हर दिन अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं. शनिवार को यहां 3,427 लोगों ने जान गंवाई. दूसरे नंबर पर मैक्सिको है. यहां शनिवार को 1,440 मौतें हुईं. UK में 1,348 और ब्राजील में 1,176 लोगों ने जान गंवाई. इन चारों देशों में हर दिन हजार से ज्यादा लोग जान गंवा रहे हैं.
कौन-कौन है Corona पीड़ित, इस देश में कुत्ते सूंघ कर लगा रहे पता...
ब्राजील में कोरोना की दूसरी लहर
ब्राजील में कोरोना की दूसरी लहर में तेजी शुरू हो गई है. 21 करोड़ की आबादी वाले इस देश में अब तक 88 लाख 16 हजार 254 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. मतलब देश की आबादी में कुल 4.13% लोग संक्रमण की चपेट में हैं. इनमें 76 लाख 28 हजार 438 लोग अब तक ठीक हो हुए हैं, जबकि 2.16 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है.
अच्छी खबर ये है कि भारत अब दुनिया के उन टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया है, जहां कोरोना के चलते हर दिन सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं. मतलब पिछले 24 दिनों में देश में कोरोना से होने वाली मौतों में काफी गिरावट हुई है.
Kumbh Mela 2021: कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को लानी होगी नेगेटिव कोविड रिपोर्ट, केंद्र ने जारी की गाइडलाइनआंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 11 दिनों से देश में 200 से कम मौतें हो रहीं हैं. अब इस मामले में भारत का स्थान दुनिया में 16 से 20 नंबर के बीच में रहता है. वहीं, एक्टिव केस में दुनिया में भारत का 13वां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है.
अब तक 16 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देशभर में अब तक 16 लाख 15 हजार 504 लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीके लगाए गए हैं, जिनमें से कल एक लाख 91 हजार लोगों को टीके लगे. 16 जनवरी से देश भर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके 27,776 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं. वैक्सीन से अब तक कुल 6 लोगों के मौत की सूचना मिली है. हालांकि, मंत्रालय ने दावा किया कि इनमें से कोई भी मामला टीकाकरण से जुड़ा नहीं है.

देखिए किस राज्य में कोरोना के कितने केस और अब तक कितने मरीजों की गई जान.
कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>दिल्ली में रविवार को 185 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 315 लोग रिकवर हुए और 9 की मौत हो गई. अब तक 6 लाख 33 हजार 924 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 6 लाख 21 हजार 375 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 808 मरीजों की मौत हो चुकी है. 1741 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.
>>गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 410 नए मरीज मिले. इस दौरान 704 लोग रिकवर हुए और 1 की जान चली गई. अब तक यहां 2 लाख 59 हजार 97 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2 लाख 50 हजार 156 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4376 मरीजों की मौत हो चुकी है. 4565 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है.
>>महाराष्ट्र में रविवार को 2752 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 1743 लोग रिकवर हुए और 45 की मौत हो गई. अब तक 20 लाख 9 हजार 106 लोग यहां संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 19 लाख 12 हजार 264 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 50 हजार 785 मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी 44 हजार 831 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.
>>मध्य प्रदेश में रविवार को 291 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 454 मरीज ठीक हुए और छह की मौत हो गई. अब तक 2.53 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2.45 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,786 मरीजों ने जान गंवाई है. 4,310 मरीजों का इलाज चल रहा है.
अब तक हुई कितनी टेस्टिंग?
भारत में 19 करोड़ से ज्यादा लोगों का टेस्ट हो चुका है. पॉजिटिविटी रेट 5.6% पर बरकरार है. यानी 100 लोगों में 5 या 6 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. देश में मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है. एक्टिव केस दो फीसदी से भी कम है.

ब्राजील में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है.
दुनिया में कोरोना के कितने केस?
दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या 9.99 करोड़ हो गई है. इनमें से सात करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. एशियाई देशों में जहां, कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है वहीं, यूरोप और अमेरिका को अभी राहत नहीं मिली है. दुनिया में सबसे ज्यादा डेथ रेट वाले पांच देशों में अमेरिका के अलावा चारों देश यूरोप के हैं. अभी हर दिन अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं. शनिवार को यहां 3,427 लोगों ने जान गंवाई. दूसरे नंबर पर मैक्सिको है. यहां शनिवार को 1,440 मौतें हुईं. UK में 1,348 और ब्राजील में 1,176 लोगों ने जान गंवाई. इन चारों देशों में हर दिन हजार से ज्यादा लोग जान गंवा रहे हैं.
कौन-कौन है Corona पीड़ित, इस देश में कुत्ते सूंघ कर लगा रहे पता...
ब्राजील में कोरोना की दूसरी लहर
ब्राजील में कोरोना की दूसरी लहर में तेजी शुरू हो गई है. 21 करोड़ की आबादी वाले इस देश में अब तक 88 लाख 16 हजार 254 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. मतलब देश की आबादी में कुल 4.13% लोग संक्रमण की चपेट में हैं. इनमें 76 लाख 28 हजार 438 लोग अब तक ठीक हो हुए हैं, जबकि 2.16 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है.