नई दिल्ली. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 5,504 नए मामले आए जबकि 2,281 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के चलते 14 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में एक्टिव मामलों की बात करें तो कुल 33,961 केस हैं, जबकि अब तक कुल 11,620 संक्रमितों की मौत हुई है. मुंबई के अलावा गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) के 1,961 नए केस आए हैं, वहीं 1,405 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं. संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटों में 7 लोगों की मौत हुई है. गुजरात में संक्रमण के कुल मामलों की बात करें तो 2,94,130 केस आए हैं.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,523 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,78,478 हो गई है. इसके अलावा 10 रोगियों की मौत के चलते मृतकों की संख्या 12,471 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. वहीं, केरल में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 1,989 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की तादाद 11,12,246 हो गई है. 12 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 4,539 हो गई है.
कर्नाटक में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 2 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. राज्य में दिनभर में 1,192 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 18,207 है. केरल में आज 1,865 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 10,82,668 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 24,380 है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के. शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज उछाल देखा जा रहा है. बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे से पहले के 24 घंटों के दौरान राज्य में 758 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,95,879 हो गई है. ताजा बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के दौरान 231 रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 8,85,209 हो गई है. राज्य में चार रोगियों की मौत मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 7,201 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,469 है.
जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 172 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,203 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के चलते मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. मृतकों की तादाद 1,983 है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,593 है. 1,25,627 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AstraZeneca, Bengaluru, Coronavirus, Coronavirus in Maharashtra, Coronavirus in Mumbai, Coronavirus symptoms, COVID 19, Covid-19 vaccine, Delhi, Karnataka, Kerala, SII
FIRST PUBLISHED : March 25, 2021, 21:41 IST