कैप्टन अमरिंदर सिंह के न 2000 लीटर के पी.एस.ए प्लांट का उद्घाटन भी किया. (फोटो: Shutterstock)
चंडीगढ़: कोविड मामलों (Covid cases) की मौजूदा दर के आने वाले 64 दिनों में बढ़कर दोगुना होने के अनुमान को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में में रोजाना 60 हजार कोविड टेस्ट करने के आदेश दिए है. यह आदेश मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) द्वारा लुधियाना और फरीदकोट (Ludhiana and Faridkot) में बच्चों के कोविड वॉर्ड और पी.एस.ए ऑक्सीजन प्लांट्स का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए दिए.
कोविड की संभावित तीसरी लहर सम्बन्धी राज्य की तैयारियों का जायजा लेते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को सरकारी और निजी अस्पतालों के ओ.पी.डी मरीजों के लिए, यात्रियों के दाखिला स्थानों, सरकारी दफ्तरों, उद्योग और लेबर कालोनियों, मैरिज पैलेसों, रैस्टोरैंट्स, पब, बार, जिम आदि के स्टाफ की टेस्टिंग को प्रमुखता के साथ शुरू करने के लिए आदेश दिए हैं.
केयर यूनिट समेत बच्चों के लिए आठ बेड
लुधियाना के सिविल अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए कोविड पीडियाट्रिक वार्ड (Paediatric Ward) (पी.आई.सी.यू) में पांच पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट और बच्चों में मल्टी सिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम (एम.आई.एस.सी) के आठ बैड मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक पी.आई.सी यूनिट की तुलना मुल्क के अंदर इस तरह की उत्तम सुविधा के साथ की जा सकती है.
मुख्यमंत्री ने हीरो ईकोटेक लिमिटेड, लुधियाना के विजय मुंजाल और दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉ. बिशव मोहन की 20 लाख की लागत वाली इस सुविधा को दान करने के लिए धन्यवाद किया. यहां पर डॉ. बिशव मोहन की सहायता से डॉक्टरों और नर्सों को प्रशिक्षण दिया गया है.
बढ़ाए जाएंगे 1104 तक बढ़ाए जाएंगे
इस वार्ड के लिए डी.एम.सी.एच. से ईको और कार्डियोलॉजी बैकअप मौजूद है. डॉ. रुपेश अग्रवाल (सिंगापुर) जीसस प्रोजैक्ट ओ-2, इंडिया, द्वारा 5 पी.आई.सी.यू बैड दान किए गए हैं. यहां अन्य सुविधाएं पंजाब सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई हैं. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि सभी जिलों में सरकार द्वारा पी.आई.सी.यू और दूसरे दर्जे के पीडियाट्रिक बेड और 4 जी.एम.सी.एच में पीडियाट्रिक बैड 1,104 तक बढ़ाए जाएंगे.
मुख्यमंत्री द्वारा लुधियाना में उद्घाटन किए गए पी.एस.ए ऑक्सीजन प्लांटों में सिविल अस्पताल और ई.एस.आई दोनों में 1000 एल.पी.एम और वर्धमान शहरी स्वास्थ्य केंद्र में 500 एल.पी.एम शामिल है. मुख्यमंत्री ने बाबा फरीद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल फरीदकोट में एस.पी.एस ओबराए द्वारा स्पॉन्सर्ड 2000 लीटर के पी.एस.ए प्लांट का उद्घाटन भी किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, Covid19, Punjab news