होम /न्यूज /राष्ट्र /Covid-19: कर्नाटक ने कड़ा कोविड प्रोटोकाल लगाया, कोरोना को लेकर देशभर की अपडेट पढ़ें एक नजर में...

Covid-19: कर्नाटक ने कड़ा कोविड प्रोटोकाल लगाया, कोरोना को लेकर देशभर की अपडेट पढ़ें एक नजर में...

कोविड-19 को लेकर कई राज्यों में नई गाइडलाइंस जारी की गईं. (News18)

कोविड-19 को लेकर कई राज्यों में नई गाइडलाइंस जारी की गईं. (News18)

Coronavirus Update: पूरी दुनिया में तेजी से फैल रही कोरोनावायरस की नई लहर को देश में फैलने से रोकने के लिए कई राज्य सरक ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF.7 के ताजा महाविस्फोट के बाद से भारत सरकार लगातार सतर्कता बरत रही है. देश में कोविड-19 को लेकर नए एहतियाती उपायों की गाइडलाइंस सभी राज्यों को जारी कर दी गई है. आइए देश में कोरोना को लेकर ताजा अपडेट्स को एक नजर में देखते हैं.

  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए. 1800 टेस्ट हुए और संक्रमण दर 0.39% है.
  • गया-बोधगया में 1 दिन में कोरोना के 11 विदेशी मरीज मिले हैं. ये म्यान्मार और बैंकॉक के पर्यटक हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया है कि कोविड-19 पर राज्य सरकार की पैनी नजर है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.
  • झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया है कि कोविड पर सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. बेड आरटीपीसीआर लैब और पीएसए प्लांट की कोई कमी नहीं है. मास्क अनिवार्य नहीं है.
  • कोलकाता एयरपोर्ट पर विदेश से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उसे बेलेघाटा अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है.
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक के बाद कोरोना को लेकर IMA ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, टीकाकरण जल्द से जल्द करवाएं और अफवाहों से न घबराएं. कोरोना के लक्षण होने पर अपने डॉक्टर से सलाह लें, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने से बचें.
  • दिल्ली में कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार तैयार है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.
  • कोरोना के मद्देनजर एकबार फिर से दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगी है. विदेश से आ रहे यात्रियों की निगरानी, कोरोना नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी उनको दी गई है.
  • कर्नाटक के कलबुर्गी एयरपोर्ट पर मास्क अनिवार्य किया गया है. अब बिना मास्क के एंट्री नहीं होगी. कर्नाटक सरकार ने सिनेमाघरों में मास्क अनिवार्य कर दिया है और होटलों में प्रवेश करने वालों के लिए वैक्सीन की दो डोज जरूरी है.
  • संभल में समाजवादी पार्टी के नेता शफीक-उर-रहमान बर्क ने विवादित बयान दिया है. बर्क ने कहा कि ये कोरोना का जो प्रोपोगेंडा है, ये सियासी प्रोपोगेंडा है. ये बीजेपी का सियासी कोरोना है. ये बीजेपी वाले डर रहे हैं. अब राहुल गांधी दिल्ली में आ रहे हैं, तो इन्हें परेशानी हो रही है.

Tags: Coronavirus, Coronavirus Case in India, Coronavirus cases, Coronavirus Updates

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें