15 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को लगी कोरोना वैक्सीन, 12 राज्यों में लग रही कोवॉक्सिनः स्वास्थ्य मंत्रालय

अगले सप्ताह से सात अन्य राज्यों में भी कोवॉक्सिन के टीके लगने शुरू हो जाएंगे. सात नए राज्यों में छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. फाइल फोटो
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक देश में अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) के टीके लगाए गए हैं. इनमें से सिर्फ 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 23, 2021, 9:45 PM IST
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का टीका (Coronavirus Vaccine) लगवाने वाले लोगों की संख्या शनिवार को 15 लाख के पार पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक 23 जनवरी की शाम 6 बजे तक टीकाकरण कार्यक्रम के 27,776 सत्र आयोजित किए गए हैं. इन सत्रों में 15 लाख 37 हजार 190 लोगों को टीका लगाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि अब तक 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में एक 56 वर्षीय महिला की मौत हुई है. हालांकि कोई भी मौत कोरोना वायरस टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) से नहीं जुड़ी है. उन्होंने कहा कि अब तक 11 लोगों को टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक व्यक्ति को पिछले 24 घंटे में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि अब तक 12 राज्यों में कोवॉक्सिन (Covaxin) का टीका लोगों को लगाया जा रहा है. अगले सप्ताह से सात अन्य राज्यों में भी कोवॉक्सिन के टीके लगने शुरू हो जाएंगे. सात नए राज्यों में छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा 1,84,699 टीके कर्नाटक में लगे हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 1,33,298, ओडिशा में 1,30,007 और उत्तर प्रदेश में 1,23,761 टीके लगे हैं. आंकड़ों के अनुसार टीका लेने वाले लाभार्थियों की संख्या तेलंगाना में 1,10,031, महाराष्ट्र में 74,960, बिहार में 63,620, हरियाणा में 62,142, केरल में 47,293, मध्य प्रदेश में 38,278 है. पिछले 24 घंटे में 6,241 सत्रों में 3,47,058 लोगों को टीके लगे हैं. देश भर में अब तक इस तरह के 24,408 सत्रों का आयोजन हुआ है.
मंत्रालय ने बताया, ‘‘देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 23 जनवरी, 2021 सुबह आठ बजे तक करीब 14 लाख लाभार्थियों (13,90,592) को टीके लगे हैं.’’ दूसरी ओर भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर शनिवार को 1,06,39,684 हो गए, जिनमें से 1,03,00,838 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गई है.
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,85,662 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.78 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 152 और लोगों की वायरस से मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1,53,184 हो गई. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अभी तक कुल 19,09,85,119 नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच की गई. इनमें से 8,37,095 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे जिन 152 लोगों की मौत वायरस से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 50, केरल के 19, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के आठ-आठ और तमिलनाडु और दिल्ली के सात-सात लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 13 देशों में टीकाकरण कार्यक्रम को ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इनमें बहरीन, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, मालदीव, मॉरिशस, मंगोलिया, मोरक्को, म्यामांर, नेपाल, ओमान, सेशल्स और श्रीलंका शामिल हैं.
मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा 1,84,699 टीके कर्नाटक में लगे हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 1,33,298, ओडिशा में 1,30,007 और उत्तर प्रदेश में 1,23,761 टीके लगे हैं. आंकड़ों के अनुसार टीका लेने वाले लाभार्थियों की संख्या तेलंगाना में 1,10,031, महाराष्ट्र में 74,960, बिहार में 63,620, हरियाणा में 62,142, केरल में 47,293, मध्य प्रदेश में 38,278 है. पिछले 24 घंटे में 6,241 सत्रों में 3,47,058 लोगों को टीके लगे हैं. देश भर में अब तक इस तरह के 24,408 सत्रों का आयोजन हुआ है.
मंत्रालय ने बताया, ‘‘देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 23 जनवरी, 2021 सुबह आठ बजे तक करीब 14 लाख लाभार्थियों (13,90,592) को टीके लगे हैं.’’ दूसरी ओर भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर शनिवार को 1,06,39,684 हो गए, जिनमें से 1,03,00,838 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गई है.
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,85,662 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.78 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 152 और लोगों की वायरस से मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1,53,184 हो गई. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अभी तक कुल 19,09,85,119 नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच की गई. इनमें से 8,37,095 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे जिन 152 लोगों की मौत वायरस से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 50, केरल के 19, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के आठ-आठ और तमिलनाडु और दिल्ली के सात-सात लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 13 देशों में टीकाकरण कार्यक्रम को ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इनमें बहरीन, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, मालदीव, मॉरिशस, मंगोलिया, मोरक्को, म्यामांर, नेपाल, ओमान, सेशल्स और श्रीलंका शामिल हैं.