होम /न्यूज /राष्ट्र /Covid-19 Alert: ऑमिक्रॉन BF.7 से भी खतरनाक है नया वेरिएंट, क्या दुनिया में तबाही मचाएगा XBB15

Covid-19 Alert: ऑमिक्रॉन BF.7 से भी खतरनाक है नया वेरिएंट, क्या दुनिया में तबाही मचाएगा XBB15

Covid-19 News: ओमिक्रॉन के BF.7 वेरिएंट के बाद अब दुनिया पर XBB15 का खतरा मंडरा रहा है. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Covid-19 News: ओमिक्रॉन के BF.7 वेरिएंट के बाद अब दुनिया पर XBB15 का खतरा मंडरा रहा है. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Corona Update: ओमिक्रॉन का BF.7 वेरिएंट चीन सहित कई देशों में जबरदस्त तरीके से फैल रहा है. इसका संक्रमण इतना तेज है कि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जाने-माने वायरोलॉजिस्ट एरिक डिंग ने दी नई चेतावनी
नए वेरिएंट से अमेरिका की हालत खराब, मरीज बेहाल
BQ1 वेरिएंट के मुकाबले 120 फीसदी ज्यादा घातक

नई दिल्ली. ओमिक्रॉन के BF.7 वेरिएंट से अभी दुनिया निपटी नहीं है कि एक और जानलेवा वेरिएंट का खतरा मंडराने लगा है. यह नया वेरिएंट ओमिक्रॉन के BF.7 से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. वायरोलॉजिस्ट एरिक डिंग ने कहा है कि अब कोविड-19 के नए वेरिएंट XBB15 का खतरा नजर आ रहा है. यह भविष्य में बहुत बड़ा रूप ले सकता है.

जानकारी के मुताबिक, XBB15 रोग प्रतिरोधक क्षमता को जबरदस्त तरीके से चकमा देता है. यह BQ और XBB के वेरिएंट से संक्रमण फैलाने में कहीं ज्यादा खतरनाक है. इससे जुड़ा डाटा बताता है कि इसे सुपर वेरिएंट भी कहा जा सकता है. अमेरिका में यह 40 फीसदी तक फैल चुका है. इसकी वजह से अस्पताल मरीजों से भर गए हैं.

पुराने वेरिएंट के मुकाबले 120 फीसदी तेज
एरिक डिंग का अध्ययन बताता है कि यह वर्तमान के सभी वेरिएंट से ज्यादा घातक है. यह R-Value बहुत तेजी से फैलाता है और इसका संक्रमण पुराने वेरिएंट के मुकाबले कहीं ज्यादा है. उनका यहां तक कहना है कि यह पुराने BQ1 वेरिएंट के मुकाबले 108 फीसदी ज्यादा तेज है. जबकि, इससे जुड़ा नया डाटा बताता है कि यह 120 फीसदी तेज है.

अमेरिका में मचा रहा आतंक
डिंग का यह भी कहना है कि इस नए वेरिएंट  XBB15 को आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है. क्योंकि, पिछले हफ्ते तक इसकी कोई खबर ही नहीं थी. हालांकि, कुछ ने यह आरोप भी लगाए हैं कि कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद अमेरिका ने सही आंकड़ों को छुपाया. उन्होंने कहा कि वह पहले भी XBB के बारे में चेतावनी दे चुके थे. उस वक्त उन्होंने बताया था कि इस वेरिएंट की मौजूदगी सिंगापुर में नजर आई है. लेकिन,  XBB15 अमेरिका से निकला हुआ वेरिएंट है और XBB के मुकाबले 96 फीसदी तेज है. XBB15 सबसे पहले अक्टूबर में न्यूयॉर्क शहर में पाया गया था. यह तभी से वहां आतंक मचा रहा है.

Tags: Coronavirus, Covid19, National News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें