होम /न्यूज /राष्ट्र /केरल में फिर डराने लगा कोरोना, एक्टिव केस 1000 के पार, सरकार ने जारी किया अलर्ट

केरल में फिर डराने लगा कोरोना, एक्टिव केस 1000 के पार, सरकार ने जारी किया अलर्ट

केरल में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सभी जिलों में अलर्ट जारी. (ANI)

केरल में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सभी जिलों में अलर्ट जारी. (ANI)

Kerala COVID-19 Update: केरल में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि मंगल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

केरल में फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस
एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार के पार
सरकार ने सभी जिलों में जारी किया अलर्ट

तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में COVID-19 के मामलों में हुए इजाफे ने चिंता बढ़ा दी है. इसके बाद अब सरकार भी चौकन्नी हो गई है. बुधवार को सरकार ने सभी जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया है. एक बयान में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में मंगलवार को 172 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके साथ कोविद -19 के मामलों में थोड़ा इजाफा देखा गया है. उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम जिलों में कोरोना के मामले ज्यादा हैं. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 1026 हो गई है.

वहीं 111 मरीजों का इलाज अस्पतालमें किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्यों को भी अलर्ट कर दिया गया है. सभी जिलों की निगरानी मजबूती से करने के भी निर्देश दिए गए हैं. उनकी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में कोविड की स्थिति का भी आकलन किया गया.

एक मरीज की मौत
भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. अकेले दिल्ली में ही मंगलवार को COVID-19 के 83 नए मामले सामने आए. वहीं इस मरीज की मौत भी रिपोर्ट की गई है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज़्यादा केस महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली में रिपोर्ट हुए हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस बीच H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस ने भी दस्तक दी है. सबसे बड़ी मुश्किल की बात यह है कि H3N2 और कोरोना वायरस के लक्षण एक जैसे ही हैं. ऐसे में बिना जांच के दोनों की पहचान करना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें: COVID-19: देश में फिर आएगी कोरोना की नई लहर? दिल्ली में सामने आए 83 नए केस, 1 मरीज की हुई मौत

ICMR ने जारी की नई गाइडलाइंस
इस बीच ICMR ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर क्लिनिकल गाइडलाइन में बदलाव किए हैं. इसमें लोपिनाविर रिटोनावीर, HCQ, आइवरमेक्टीन, न्यूट्रलाइजिंग मोनोक्लोनल एंटीबॉडी, प्लाज्मा, मोलनुपिरावीर, फैवीपिरावीर, एजिथ्रोमाइसिन और डॉक्सीसाइक्लाइन जैसी दवाइयां न देने की सलाह दी है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक हुए इजाफे के पीछे ओमिक्रॉम वेरिएंट के XBB.1.16 को जिम्मेदार माना जा रहा है.

Tags: Corona Cases, COVID 19, Kerala

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें