देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. (कॉन्सेप्ट इमेज)
नई दिल्ली. देश में कोरोना (Corona) की रफ्तार एक बार फिर बढ़ती दिखाई दे रही है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की जा चुकी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते मामले सभी राज्यों के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 39 हजार 742 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 535 मरीजों मौत हुई है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3 करोड़ 13 लाख 71 हजार 901 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 08 हजार 212 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 5 लाख 43 हजार 138 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 20 हजार 551 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 51 लाख 18 हजार 210 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जिसके साथ ही देश में अब तक 43 करोड़ 31 लाख 50 हजार 864 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 51,18,210
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,269 नए मामले सामने आए, जबकि 224 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 7,332 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब कोविड-19 के 93,479 उपचाराधीन मरीज हैं. वहीं मुंबई में संक्रमण के 410 नए मामले सामने आए हैं. वृहत मुबंई क्षेत्र में संक्रमण के कुल 1,100 नए मामले सामने आए जबकि 86 मरीजों की मौत हो गई. रायगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में 53 संक्रमितों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें :- UP : महाराष्ट्र, केरल समेत इन 11 राज्यों से यूपी आने वालों पर नए नियम लागू
केरल में बिगड़े हालात, 24 घंटे में आए 18,531 नए केस
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 18,531 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,54,064 हो गई. वहीं, जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 12 फीसदी के नीचे रही. केरल में कई सप्ताह तक संक्रमण दर 11 फीसदी से नीचे रहने के बाद 19 जुलाई को इसके पार हो गई और लगातार बढ़ने के साथ यह 23 जुलाई को 13.63 फीसदी तक पहुंच गई थी. राज्य में 98 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,969 हो गई.
इसे भी पढ़ें :- Coronavirus Delta-3 Varian : कोरोना वायरस के नए म्यूटेशन से दुनियाभर में चिंता, डेल्टा-3 वेरिएंट को लेकर भारत में भी अलर्ट
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 1,830 मामले आए सामने
तमिलनाडु में 1,830 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,44,870 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 24 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 33,862 तक पहुंच गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि 2,516 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 24,86,192 हो गई. उपचाराधीन रोगियों की तादाद 24,816 है.
.
Tags: Corona, Corona 19, Corona infection, Coronavirus, Coronavirus Case in India, Covid-19 Case, Health ministry
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही