COVID-19 in India: बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 68,020 नए मामले, 291 की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
Corona Cases in India: स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 13 लाख 55 हजार 993 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 5 लाख 21 हजार 808 एक्टिव केस हैं. देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 61 हजार 843 हो गई है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 29, 2021, 10:18 AM IST
नई दिल्ली. देश में कोरोना (COVID-19 in India) की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू होती दिख रही है. कोरोना के नए केस हर दिन अब रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. हालात ये हैं कि होली से ठीक पहले कोरोना के नए मामलों ने देश की धड़कन तेज कर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 68,020 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 291 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 20 लाख 39 हजार 644 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 13 लाख 55 हजार 993 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 5 लाख 21 हजार 808 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 61 हजार 843 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,13,319 कोरोना जांच की गई है.

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40,414 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,13,875 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 25 मार्च को ही मामलों की संख्या 26 लाख पहुंची थी. विभाग ने बताया कि कोविड-19 के कारण 108 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 54,181 पर पहुंच गई है. मुंबई में रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 6,933 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 3,98,724 हो गई है.



स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 13 लाख 55 हजार 993 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 5 लाख 21 हजार 808 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 61 हजार 843 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,13,319 कोरोना जांच की गई है.

कोरोना वायरस संक्रमण के राज्यवार आंकड़ें
दिल्ली ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 1800 से अधिक मरीजों की हुई पुष्टि
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1800 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई जो बीते साढ़े तीन महीने में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. इस दौरान 9 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 6,57,715 पहुंच गए हैं, जबकि 11,006 लोगों की वायरस के कारण मौत हो चुकी है. विभाग ने बताया कि 6.39 लोग संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं. शहर में शनिवार को 1558, शुक्रवार को 1534, बृहस्पतिवार को 1515, बुधवार को 1254 और मंगलवार को 1101 नए मामले आए थे.