COVID-19 in India: कोरोना के आंकड़ों ने डराया, 24 घंटे में रिकॉर्ड 72 हजार से ज्यादा केस, 459 लोगों की मौत

देश में कोरोना की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र झेल रहा है.
Corona Cases in India: स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार 683 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 5 लाख 84 हजार 55 एक्टिव केस हैं. देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 62 हजार 927 हो गई है.
- News18Hindi
- Last Updated: April 1, 2021, 3:21 PM IST
COVID-19 in India. देश में कोरोना (COVID-19 in India) के हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं. कोरोना के नए केस हर दिन अब रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,544 नए मामले सामने आए जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन का दूसरा सबसे अधिक मामला है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 72,330 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 459 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 22 लाख 21 हजार 665 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार 683 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 5 लाख 84 हजार 55 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 62 हजार 927 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,25,681 कोरोना जांच की गई है.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39,544 नए मामले सामने आए जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन का दूसरा सबसे अधिक मामला है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 28,12,980 हो गई है. विभाग के मुताबिक तीन दिन पहले (28 मार्च) प्रदेश में कोविड-19 के 40,414 नए मामले सामने आए थे जो अब तक का एक दिन का सर्वाधिक मामला है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 22 मार्च को संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख को पार कर गया था जबकि 27 मार्च को यह 28 लाख को पार कर गया.

इसे भी पढ़ें :- महाराष्ट्र में खतरनाक हुआ कोरोना, हर घंटे मिल रहे 1388 केस, 3 दिन में सामने आए 1 लाख नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार 683 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 5 लाख 84 हजार 55 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 62 हजार 927 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,25,681 कोरोना जांच की गई है.


देखिए किस राज्य में कोरोना के कितने केस और अब तक कितने मरीजों की हुई मौत.
इसे भी पढ़ें :- महाराष्ट्र में खतरनाक हुआ कोरोना, हर घंटे मिल रहे 1388 केस, 3 दिन में सामने आए 1 लाख नए मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,819 नए मामले सामने आए
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,819 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण की दर 2.71 प्रतिशत है. दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,62,430 हो गए हैं और अब तक 6.42 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. विभाग के अनुसार कोविड-19 से अब तक 11,027 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 8,838 मरीज उपचाराधीन हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार के निर्देश के अनुसार 33 निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 230 और आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था की गई है.