COVID-19 in India: 24 घंटे में 81466 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव नए केस, 469 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. .(File Photo)
Corona Cases in India: स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 15 लाख 25 हजार 39 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 6 लाख 14 हजार 696 एक्टिव केस हैं. देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 63 हजार 396 हो गई है.
- News18Hindi
- Last Updated: April 2, 2021, 3:55 PM IST
COVID-19 in India. देश में कोरोना (Corona) की रफ्तार एक बार फिर बेलगाम हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 81 हजार से अधिक नए मामलों ने पूरे देश को डरा दिया है. पिछले साल ही तरह ही इस साल में महाराष्ट्र कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दिख रहा है. महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोरोना के 43,183 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 81,466 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 469 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 हो गई है. गुरुवार को नए केस का आंकड़ा 1 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा रहा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 15 लाख 25 हजार 39 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 6 लाख 14 हजार 696 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 63 हजार 396 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,13,966 कोरोना जांच की गई है.

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 43,183 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 28,56,163 हो गई. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक राज्य में संक्रमण से 249 और मरीजों की मौत हो गई. इस तरह , पिछले साल अक्टूबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. संक्रमण से राज्य में अब तक कुल 54,898 लोग दम तोड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में 32,641 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ अब तक 24,33,368 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 3,66,533 मरीजों का उपचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें :- मुंबई में लॉकडाउन की सुगबुगाहट हुई तेज, विरोध में उतरे होटल और रेस्त्रां बिजनेस वाले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 15 लाख 25 हजार 39 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 6 लाख 14 हजार 696 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 63 हजार 396 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,13,966 कोरोना जांच की गई है.

कोरोना के राज्यवार आंकड़ें.

इसे भी पढ़ें :- मुंबई में लॉकडाउन की सुगबुगाहट हुई तेज, विरोध में उतरे होटल और रेस्त्रां बिजनेस वाले
दिल्ली में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में 2790 आए मरीज
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में 2790 मरीज रिकॉर्ड किए गए हैं. यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा कोरोना मरीजों का सामने आया है. इसकी वजह से कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.57% पर पहुंच गया है. कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बृहस्पतिवार को कम नहीं रही. पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है. वहीं, ठीक होने वालों की बात की जाए तो 24 घंटे में 1121 लोग ठीक होकर घर गए हैं.