कंपनी इस समय भारतीय रेलवे को हाई टेक इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेन सीट, कोच, रेलवे स्टेशन और यार्ड आदि बनाने में मदद करती है. तेलंगाना के उद्योग मंत्री के पी रामा राव ने इस फैसिलिटी का शिलान्यास किया है. मेधा सर्वो के इस प्लांट में 1 साल में 50 लोकोमोटिव और 500 रेलवे कोच बनाने की क्षमता है.
नई दिल्ली. कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराने के लक्ष्य से भारतीय रेल (Indian Railway) ने चार राज्यों में 204 ट्रेन डिब्बे (Train Coaches) भेजे हैं जो पृथक-वास (Isolation) के काम आएंगे.
अधिकारियों ने बताया कि ऐसे ही 54 डिब्बे दिल्ली (Delhi) के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन मेंटिनेंस डिपो (Shakurbasti Railway Station Maintenance Depot) में हैं. उनका कहना है कि भविष्य में दिल्ली को कुल मिलाकर ऐसे 500 डिब्बे (Coaches) मुहैया कराए जाएंगे.
यूपी में ऐसे 70 कोच किये गये तैनात
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार दिन में कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की किल्लत दूर करने के लिए केन्द्र दिल्ली को ट्रेन के 500 डिब्बे उपलब्ध कराएगा.
भारतीय रेल ने अपने 5,000 से ज्यादा डिब्बों को करीब दो महीने पहले पृथक-वास के लिए तैयार किया था, फिलहाल उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दिल्ली ने इनकी मांग की है.
उत्तर प्रदेश में ऐसे 70 डिब्बे तैनात किए गए हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, भदोई, फैजाबाद, सहारनपुर, मिर्जापुर और झांसी में 10-10 डिब्बे तैनात किए गए हैं.
तेलंगाना को 60 तो आंध्र को दिये गये 20 कोच
दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन मेंटिनेंस डिपो में 54 डिब्बे खड़े किए गए हैं. दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर 31 मई को 160 बिस्तरों की क्षमता वाले 10 ऐसे डिब्बों की पहली खेप खड़ी की गई. अब बाकी के 44 डिब्बे भी तैनात कर दिए गए हैं.
तेलंगाना को 60 डिब्बे मिले हैं जबकि 20 अन्य डिब्बे आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में खड़े किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश ने ऐसे 24 जगहों पर 240 ऐसे डिब्बों की मांग की है वहीं तेलंगाना ने तीन जगहों के लिए 60 और दिल्ली ने ऐसे 10 डिब्बे मांगे थे.
डिब्बों में ही सभी जरूरी चिकित्सा उपकरणों का इंतजाम
स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग द्वारा बनायी गई समेकित कोविड योजना के तहत इन डिब्बों का उपयोग वहां किया जाएगा जहां राज्यों के पास कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति या संदिग्ध संक्रमण व्यक्तियों को रखने की जगह नहीं बची होगी.
इन डिब्बों में चिकित्सा से जुड़े जरुरी उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, कंबल, अन्य मेडिकल सप्लाई और संक्रमण मुक्त किए गए बर्थ उपलब्ध हैं.
मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इन डिब्बों में सिर्फ हल्के लक्षणों वाले लोगों को ही रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में आया 5.5 तीव्रता का तेज भूकंप, लोगों में दहशत, हरकत में आए CM रूपाणी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, COVID 19, COVID-19 pandemic, Health ministry, Indian railway, Telangana
IND vs AUS: वर्ल्ड कप नहीं...बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है रोहित शर्मा के लिए बड़ा चैलेंज! जानें क्या है वजह?
खुल्लम-खुल्ला किया प्यार, जमाने से बेपरवाह महिला क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ी को ही बनाया हमसफर; एक जोड़ी T20 WC में भी उतरेगी
McDonald's ने शुरू किया खास रेस्टोरेंट, यहां इंसान नहीं रोबोट लेते हैं खाने के ऑर्डर!