Big Story: पूरे देश में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल होगी. इसमें जो भी कमियां मिलेंगी उन्हें केंद्र सरकार दूर करेगी. (File Photo-PTI)
नई दिल्ली. भारत कोविड-19 मामलों से निपटने के लिए मंगलवार को अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ करेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि चीन और अन्य देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच एहतियाती उपाय अपनाने होंगे. इसके तहत देश के कोविड अस्पतालों में आयोजित होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ में राज्य के सभी स्वास्थ्य मंत्री अपने स्तर पर हिस्सा लेंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चिकित्सकों के साथ एक बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की कवायद हमारी परिचालन तत्परता में मदद करेगी. यदि कोई कमी है तो इससे उसे दूर करने में मदद मिलेगी और इसके परिणामस्वरूप हमारी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया मजबूत होगी.’’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के 196 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अंडर ट्रीटमेंट वाले मामले मामूली रूप से बढ़कर 3,428 हो गए. मंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर देश के हवाईअड्डों पर कोविड-19 की बिना क्रम के जांच शुरू कर दी गई है. दूसरी ओर, बिहार के अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्रा पर राज्य आए पांच विदेशी नागरिक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से चार थाईलैंड से और एक म्यांमार से है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे और गया रेलवे स्टेशन पर जांच बढ़ा दी गई है.
संक्रमितों से जांच तक घर में रहने की अपील
उन्होंने कहा कि हफ्ते के अंत के दौरान कुल मिलाकर 33 विदेशियों की जांच की गई थी, जिनमें से चार महिला और एक पुरुष संक्रमित मिला. उन्होंने बताया कि 35 से 75 साल की उम्र के सभी संक्रमितों की हालत स्थिर है. वे जिस होटल में ठहरे हैं वहां उन्हें पृथक रखा गया है. उत्तर प्रदेश में हाल ही में चीन से लौटे एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे व्यक्तियों से सोमवार को, तब तक घर में रहने की अपील की, जब तक कि वे कोविड-19 की जांच नहीं करा लेते. उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उन्हें तुरंत प्रशासन को सूचित करना चाहिए और हम सभी व्यवस्था करेंगे.’’
दिल्ली सरकार ने दिया 104 करोड़ रुपये का बजट
दिल्ली सरकार ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों के तहत सामान्य दवाओं की खरीद के लिए अस्पतालों के लिए 104 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है. एक समीक्षा बैठक में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी अस्पतालों के प्रमुखों को शाम तक बिस्तर, वेंटिलेटर, आईसीयू, मानव संसाधन, ऑक्सीजन संयंत्र और चिकित्सा उपकरणों का विवरण स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करने का निर्देश दिया. उधर, शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (एकेआईएमएस), श्रीनगर के निदेशक डॉ परवेज कौल ने ट्वीट किया, ‘‘प्रामाणिक एजेंसियों (वाशिंगटन विश्वविद्यालय जैसे) से प्राप्त मॉडलिंग आंकड़े जम्मू कश्मीर में आने वाले सप्ताहों में वायरस के कम प्रवाह का पूर्वानुमान व्यक्त करते हैं, लेकिन मॉडल भयावह तरीके से गलत साबित भी हो सकते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, Covid19