होम /न्यूज /राष्ट्र /कोरोना वायरस के चलते दूसरे मरीजों का नहीं हो रहा इलाज, कई अस्पतालों के बाहर भगवान भरोसे बीमार

कोरोना वायरस के चलते दूसरे मरीजों का नहीं हो रहा इलाज, कई अस्पतालों के बाहर भगवान भरोसे बीमार

दिल्ली में इलाज कराने के लिए देश के अलग-अलग शहरों से लोग पहुंचते हैं. सबवे में लहने के लिए मजबूर हैं लोग

दिल्ली में इलाज कराने के लिए देश के अलग-अलग शहरों से लोग पहुंचते हैं. सबवे में लहने के लिए मजबूर हैं लोग

कोरोना वायरस (Coronavirus) के तेज़ी से फैलते संक्रण के चलते दुनिया भर में अफरा-तफरी का माहौल है. भारत में भी यहीं हाल ...अधिक पढ़ें

  • AP
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. शाहजहां के परिवार वाले परेशान हैं. 40 साल की उनकी मां पिछले दो हफ्ते से वेंटिलेटर पर थीं, लेकिन मंगलवार की रात उन्हें दिल्ली के लोक नायक हॉस्पिटल से बाहर जाना पड़ा. लीवर की इस मरीज को इसलिए अस्पताल खाली करना पड़ा, क्योंकि उनका बेड कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीज को देना था. अगले दिन ही उनकी मौत हो गई. उनके एक रिश्तेदार मोहम्मद खालिद ने कहा कि अस्पताल प्रसाशन ने उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया.

    हर तरफ अफरा-तफरी
    कोरोना वायरस के तेज़ी से फैलते संक्रण के चलते दुनिया भर में अफरा-तफरी का माहौल है. भारत में भी यहीं हाल है. कोरोना के मरीजों का इलाज तो हो रहा है. लेकिन दूसरी बीमारियों से परेशान मरीज को देखने वाला कोई नहीं है. ऐसे दर्जनों मरीज आपको दिल्ली के एम्म के बाहर दिख जाएंगे. कई लोगो यहां पास के सबवे में रह रहे हैं जबकि कई टेंटों में रहने के लिए मजबूर.

    " isDesktop="true" id="3013039" >

    लॉकडाउन में फंसे लोग
    दरअसल दिल्ली में इलाज कराने के लिए देश के अलग-अलग शहरों से लोग पहुंचते हैं. कोरोना वायरस के चलते अस्पतालों में मरीजों के एप्वाइंटमेंट कैंसिल हो गए. और फिर अचानक ही 25 मार्च से देश भर में 21 दिनों के लॉडडाउन का ऐलान कर दिया गया. ऐसे में बाहर से आए लोग दिल्ली में फंस गए. अब इलाज तो दूर यहां इन्हें खाने-पीने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

    कैंसर से हुई मौत
    पिछले दिनों दिल्ली के बाहर से आए मरीज सरयू यादव के बेटे की मौत हो हो गई. उसे मुंह का कैंसर था. चार दिनों तक वो दर्द से तड़पता रहा और फिर उसने दम तोड़ दिया. सरयू यादव को करीब 12 घंटे के बाद खाना नसीब हुआ. एम्स के बाहर सबवे में कई ऐसे परिवार रात गुजारते हैं जो बाहर से इलाज कराने के लिए यहां आए थे.

    देखने वाला कोई नहीं
    ऐसे ही एक स्वास्थयकर्मी अमूल्य निधि से समाचर एजेंसी एफपी ने बात की. उन्होंने कहा कि उनके पास लगातार मरीजों के कॉल्स आते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को पता है कि यहां कई लोग गंभीर बीमारी का इलाज कराने आए हैं लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं है.

    ये भी पढ़ें:

    मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की बढ़ी संख्या

    ICMR ने चेताया! गर्भवती से बच्चे को हो सकता है कोरोना का संक्रमण

    Tags: AIIMS, AIIMS-New Delhi, Corona Virus, Coronavirus in India

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें