स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के लेकर राज्यों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. फाइल फोटो/न्यूज 18 हिन्दी)
नई दिल्ली. कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. भारत में कोविड-19 के मामलों में इजाफा देखा गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण से बचाव के जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने गुरुवार को सभी राज्यों को सलाह दी कि वे कोविड-19 से लड़ने के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार की 5 फोल्ड स्ट्रेटेजी पर फोकस करना जारी रखें. सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि हम एक और मॉक ड्रिल जल्द करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोविड-19 की तैयारियों को देखने और इसे मजबूत करने के लिए एक और मॉक ड्रिल किया जाएगा. जल्द ही सभी राज्यों में ये मॉक ड्रिल होंगे. सभी केंद्र शासित राज्यों में मॉक ड्रिल की जाएगी.
‘आवश्यक दवाओं उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से सभी स्वास्थ्य फैसिलिटी में इन्फ्लूएंजा और कोविड 19 के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है. इसके अलावा राज्यों को पर्याप्त संख्या में निर्धारित बेड और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
1 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 1300 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जो 140 दिनों में सबसे अधिक हैं. अब एक्टिव केस बढ़कर 7605 हो गए हैं. वहीं तीन मौतों के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,816 हो गई है. कोविड-19 डेली पॉजिटिविटी रेट 1.46 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.08 प्रतिशत आंकी गई थी. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: केरल में फिर डराने लगा कोरोना, एक्टिव केस 1000 के पार, सरकार ने जारी किया अलर्ट
केरल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस
एक रिपोर्ट के मुताबिक केवल तीन हफ्तों में केरल में दैनिक नए कोविड मामलों की संख्या में 100% से अधिक की वृद्धि हुई है. 1 से 7 मार्च के बीच केरल ने 445 नए कोविड मामले दर्ज किए. वहीं 8 से 14 मार्च तक केस बढ़कर 601 हो गए. 15 मार्च से 21 मार्च तक कोरोना मामले बढ़कर 979 तक पहुंच गए. 14 मार्च से राज्य में प्रतिदिन 100 नए कोविड मामले सामने आ रहे हैं. (एएनआई इनपुट के साथ)
.
Tags: Corona cases in india, COVID 19, Covid 19 Alert
Best Time To Measure Weight: दिन में इस वक्त नापें अपना वजन, परफेक्ट नंबर लगेगा पता, वेट लॉस में मिलेगी मदद
आज सुपरहिट होतीं तारा सुतारिया, अगर न की होतीं इतनी बड़ी गलती, 1 भूल से चल पड़ी कियारा आडवाणी की गाड़ी
WTC Final में रोहित शर्मा 1 साथ बनाएंगे कई रिकॉर्ड, इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन, अकेले ही पलट देंगे मैच!