नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के रोजाना आने वाले मामलों में गुरुवार की तुलना में आज (शुक्रवार) को मामूली बढोतरी दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 2,841 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. साथ ही पिछले 24 घंटे के अंदर 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई है. आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि देश में अभी 18,604 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 3,295 मरीज ठीक हए हैं. जिसे मिलाकर अबतक देश में 4,25,73,460 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं.
वहीं 12 मई को कोरोना के 2,827 मामले सामने आए थे. गुरुवार तक देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4,31,13,413 थी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,067 थी. साथ ही 24 लोगों की मौत हो गई थी. देश में अब मरने वालों की कुल संख्या 5,24,190 है. भारत में COVID महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी. स्वास्थय मंत्रालयों के आंकड़ों के मुताबिक देश में पॉजिटिवीटी रेट 0.58 फीसदी है. वहीं अगर कोरोना वैक्सीन की बात करें तो अबतक 190.99 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
गुरुवार को हुए थे इतने टेस्ट
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 12 मई तक देश में 84,29,44,795 कोविड-19 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. इनमें से 4,86,628 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.
दिसंबर 2020 में संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ को पार हुई थी
गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों मरीजों की संख्या 20 लाख थी और अगले एक महीने में यानी 5 सितंबर 2020 को यह संख्या दोगुनी यानी 40 लाख हो गई थी. वहीं साल 2020 के आखिरी में देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ को पार कर गई थी
जनवरी 2022 में संक्रमितों की संख्या हुई 4 करोड़
आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. वहीं इस साल 26 जनवरी को देश में 4 करोड़ से अधिक लोग इसके चपेट में आ चुके थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Cases, Corona Virus, Covid 19 New Patient