नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को लेकर हुए एक अध्ययन में बड़ा खुलासा हुआ है. द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार कोविड-19 महामारी जल्द ही समाप्त हो जाएगी लेकिन वायरस का संक्रमण जारी रह सकता है. स्टडी में दावा किया गया है कि ओमिक्रॉन संक्रमण के बाद कोविड19 का संक्रमण (Covid-19 Infection) एक बार फिर से वापस आएगा लेकिन इस बार महामारी नहीं होगी.
अध्ययन में कहा गया है कि कोविड-19 एक बार फिर से लोगों को बीमार करेगा और इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों को मैनेज करना होगा लेकिन जिस तरह से डेल्टा वेरिएंट या फिर कोरोना के पहले दौर में संक्रमण से बचने के लिए प्रतिबंधों को लागू करना पड़ा था वैसा इस बार कुछ भी नहीं करना होगा जिससे सभी को राहत मिलेगी.
हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा कि वायरस का अभी तक का प्रभाव यह दिखाता है कि यह आगे चलकर कमजोर हो जाएगा. भविष्य में SARS-CoV-2 वायरस का स्वास्थ्य पर प्रभाव पहले के वेरिएंट के मुकाबले जोखिम काफी कम हो जाएगा. एक्सपर्ट का मानना है कि नए वेरिएंट के खिलाफ अनुकूलित टीके, नए नए एंटीवायरल का मिलना और लोगों को वायरस से बचाव का ज्ञान स्वास्थ्य की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Update, Coronavirus, Covid19