नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के बीच तेजी से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. अब तक देशभर में 50 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कोराना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई ने शुक्रवार को उस समय नई ऊंचाई हासिल कर ली जब देश ने टीकाकरण के मामले में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
प्रधानमंत्री का यह बयान उस वक्त आया जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना रोधी टीकों की खुराक देने के मामले में भारत ने 50 करोड़ का आंकडा पार कर लिया है. शुकवार को भारत में 43.29 लाख टीकों की खुराक दी गई.
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोविड-1 के खिलाफ भारत की लड़ाई में भारत ने आज एक नया मुकाम हासिल किया और उसने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इस संख्या को आगे बढ़ाते हुए हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे नागरिकों को ‘सबको टीका, मुफ्त टीका’ कार्यक्रम के तहत’ इसका लाभ मिले.’’
गौरतलब है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. इसे लेकर सरकार तेजी से वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला से मुलाकात की. इस मुलाकात में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के उत्पादन को बढ़ाने पर चर्चा हुई. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अगस्त महीने में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. वहीं कुछ रिसर्च में भी यह भी सामने आ रहा है कि भारत में अक्टूबर माह तक तीसरी लहर आ सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona vaccination, Coronavirus, COVID 19