कॉन्सेप्ट इमेज.
नई दिल्ली. कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों खुराकों के बीच के अंतर को कम किया जा सकता है. एक अधिकारी ने बताया, ‘कोविशील्ड के दो डोज के बीच के अंतराल को कम करने के बारे में विचार किया जा रहा है. इस बारे में अभी नेशनल टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन इन इंडिया (NTAGI) में भी चर्चा होनी है.’ मौजूदा समय में जहां कोविशील्ड की दो डोज के बीच का अंतराल तीन महीने है, वहीं अब चर्चा है कि इसे घटाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, इस बारे में अंतिम फैसला लेने से पहले NTAGI में भी इस पर चर्चा होगी.
इस महीने की शुरुआत कोविड-19 वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा था कि कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज के बीच गैप को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह अंतर 45 साल या फिर उससे अधिक आयु के लोगों के लिए ही कम किया जाएगा. यह फैसला वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर किया जाएगा. फिलहाल सभी वयस्कों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद दूसरा टीका 12 से 16 सप्ताह के गैप पर लग रहा है.
एक्सपर्ट्स का कहना था कि पहली डोज से एंटीबॉडीज ज्यादा जनरेट होती हैं. ऐसे में दूसरी डोज देरी से दी जानी चाहिए ताकि पहली वाली खुराक अपना काम कर सके. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से गैप बढ़ाए जाने के कुछ दिनों बाद ही एक नई स्टडी आई थी. इसमें कहा गया था कि कोविशील्ड की पहली डोज से ज्यादा एंटीबॉडीज बनने का अनुमान पूरी तरह से सही नहीं था.
अभी दिया जाता है 12 से 16 सप्ताह का गैप
जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों खुराकों के बीच 12 से 16 सप्ताह का गैप दिया जाता है. वैक्सीनेशन की शुरुआत में कोविशील्ड की दो खुराक के बीच 4-6 का अंतराल रखा गया था, बाद में इसे बढ़ाकर 4 से 8 सप्ताह का किया गया, फिर इसे 12 से 16 सप्ताह का किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Covishield, Covishield vaccine, Covishield Vaccine Dose