मेवात के मुस्लिमों में बेटी की शादी के बाद लड़के वालों को गाय दान में देने की परंपरा है. इसलिए लगभग हर गांव में गाय जरूर मिलेंगी. जबकि गुरुग्राम से अलवर तक फैला यह क्षेत्र गायों की तस्करी के लिए बदनाम है.
मुस्लिम बहुल इस जिले के फिरोजपुर झिरका कस्बे के पास एक गांव है पाटखोरी. इसमें करीब एक हजार गायों का पालन पोषण हो रहा है.
जिले में पांच सौ से अधिक परिवार ऐसे हैं जिनके पास 50 से लेकर 100 गायें हैं.
यहीं की तहसील नूंह के गांव जय सिंहपुर का रहने वाला पहलू खां भी था, जिसकी कथित तौर पर गायों की तस्करी करने के आरोप में गोरक्षकों ने अलवर (राजस्थान) में पीट-पीटकर हत्या कर दी.
अलवर में गौरक्षकों की पिटाई से एक शख्स की मौत, 200 के खिलाफ केस दर्ज
पाटखोरी गांव के गोपालक जाकिर कहते हैं गाय तो हमारे पूर्वज भी रखते आए थे. गायों ने तो हमें दूध दिया है, हमारा पेट पाला है. उन्हें हम माता और देवी के रूप में मानते हैं.
ये तो मुट्ठी भर लोग हैं, जो इस काम में संलिप्त हैं. उन्हीं की वजह से पूरा मेवात गोकशी के लिए बदनाम हो रहा है.
मेवात में पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र सिंह कहते हैं कि इस समय मेवात में लगभग 45 हजार गाय हैं. यहां के लोगों का मूल काम ही किसानी और पशुपालन है.
मेवात में गाय केयर अभियान से जुड़े राजुद्दीन कहते हैं कि यहां 50 से 100 गाय पालने वाले कम से कम 500 परिवार हैं. दो-तीन गाय तो हजारों परिवारों के पास हैं.
उनके मुताबिक नगीना के रमजान के पास 200, झिमरावट के मुबारक के पास 105 और यहीं के हकीमुदीन के पास 100 गाय हैं. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद राजाका कहते हैं यहां के लोग गायों के रक्षक हैं. वह गोकशी करने वालों के खिलाफ खड़े होते हैं.
रिपोर्ट बदलने के लिए डॉक्टर को धमकी, राजस्थान में 'गौरक्षकों' पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
13 सितंबर 2015 को आरएसएस ने यहां मुस्लिम गोपालकों का राष्ट्रीय सम्मेलन करवाया था. जिसमें देश भर से लोग आए थे. उन्हें सम्मानिक किया गया. मेवात के मुस्लिमों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार को गाय भेंट की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टी20 के शतकवीर पर हार्दिक पंड्या को भरोसा नहीं! प्लेइंग-11 का हैं हिस्सा...कप्तान नहीं देते कुछ करने का मौका!
पिता के इलाज में खर्च हो गए सारे पैसे, ऑटो का किराया भी नहीं बचा; जन्मदाता को कांधे पर लेकर भटक रही बेटी
PHOTOS- 'फर्स्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन'... अब आप भी बन सकते हैं लोगों के पसंदीदा, रिसर्च में हुआ खुलासा