होम /न्यूज /राष्ट्र /क्रूज ड्रग्स मामला: राउत ने महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश का लगाया आरोप

क्रूज ड्रग्स मामला: राउत ने महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश का लगाया आरोप

शिवसेना सांसद संजय राउत.  (फाइल फोटो)

शिवसेना सांसद संजय राउत. (फाइल फोटो)

क्रूज (जहाज) पर मादक पदार्थ की जब्ती मामले (Cruise drugs case) में शिवसेना (shiv sena) सांसद संजय राउत (sanjay raut) ने ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. क्रूज (जहाज) पर मादक पदार्थ की जब्ती मामले (Cruise drugs case) में शिवसेना (shiv sena) सांसद संजय राउत (sanjay raut) ने सोमवार को कहा कि इसके जरिए महाराष्ट्र (Maharashtra) को जानबूझ कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और दावा किया कि ‘कुछ अधिकारी बेनकाब होंगे.’ राउत ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए दावा किया कि क्रूज (जहाज) मादक पदार्थ मामले में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़ी कुछ तस्वीरों में नजर आया सैम डिसूजा नाम का एक व्यक्ति मुंबई में सर्वाधिक धन शोधन करता है.

    उन्होंने दावा किया कि डिसूजा के नेताओं और नौकरशाहों से अच्छे संबंध हैं. उल्लेखनीय है कि रविवार को स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि स्वापक औषधि नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के एक अधिकारी व फरार गवाह के पी गोसावी तथा डिसूजा सहित अन्य ने क्रूज जहाज मादक पदार्थ मामले में आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये मांगे थे. हालांकि, एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बाद में आरोपों से इनकार करते हुए इसे पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद करार दिया.

    ये भी पढ़ें :  आर्यन खान ड्रग्स केस: ‘जबरन वसूली’ मामले में NCB ने दिए जांच के आदेश, तो समीर वानखेड़े बोले- तैयार हूं

    ये भी पढ़ें :   केरल : बच्‍चा गुम होने पर नाना-नानी सहित चार पर मामला, माता-पिता ने की शिकायत

    आर्यन को एनसीबी ने तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और वह अभी न्यायिक हिरासत में जेल में है. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दलों–शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस– ने मामले में एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाया है.

    सोमवार को राउत ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो क्लिप में सैम डिसूजा की मौजूदगी को देखा जा सकता है, जो मुंबई में सवार्धिक धन शोधन करने वाला व्यक्ति है. उसके नेताओं, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों और यहां तक कि सीमा शुल्क और आयकर अधिकारियों से भी अच्छे संबंध हैं. यह एक बड़ा खेल है और उन्होंने अभी तो बस इसकी शुरूआत की है.’ राज्यसभा सदस्य राउत ने दावा किया, ‘इस तरह के मामले में महाराष्ट्र को जानबूझ कर बदनाम किया जा रहा. मेरा मानना है कि कुछ अधिकारी यहां बेनकाब होंगे.’

    कल हाईकोर्ट में होगी जमानत पर सुनवाई

    एनडीपीएस की विशेष अदालत ने क्रूज शिप पर ड्रग्स पाए जाने के मामले में गिरफ्तार किए गए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. आर्यन खान के साथ पकड़े गए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की न्यायिक हिरासत को भी बढ़ा दिया गया है. खान की जमानत याचिका पर बंबई उच्च न्यायालय 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.

    Tags: Cruise Drugs Case, Maharashtra, Sanjay raut, Shiv sena

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें