नई दिल्ली. देशभर के संग्रहालयों से कहानियां, पेंटिंग, फोटोग्राफी और भाषण आप घर बैठे देख और सुन सकेंगे. लोगों की सहूलियत के लिए अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के मौके पर ‘म्यूजिक ऑफ इंडिया’ मोबाइल ऐप लांच किया गया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के मौके एक सप्ताह तक कई संग्रहालयों में लोगों को मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय संग्रहालय दिवस के अवसर पर संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) की दीर्घाओं की प्रदर्शनी हस्तांतरण और उद्घाटन किया. इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन, डीजी एनजीएमए गणनायक और संयुक्त सचिव लिली पांडेय भी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हम यहां अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मना रहे हैं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में संग्रहालयों की क्षमता का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद की एक पहल है. यह अवसर ऐसे समय में आया है जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, भारत को एक स्वतंत्र देश बने 75 साल हो गए हैं, जिसने आधुनिक दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है. हम प्रगति के इन 75 वर्षों को कार्यक्रमों और गतिविधियों की एक श्रृंखला के साथ मनाते हैं. हमारे इस उत्सव की भावना वहीं है जिसके साथ हम संग्रहालयों के जरिए अपने अतीत को खोजते हैं.
इस मौके पर संस्कृति मंत्रालय ने म्यू(सी)यम हैकाथॉन की घोषणा, और ‘म्यूजियम ऑफ इंडिया’ मोबाइल ऐप का शुभारंभ भी किया. जहां पहला देश के प्रतिभाशाली लोगों को संग्रहालय-केंद्रित समस्याओं के अनूठे समाधान खोजने के लिए तैयार करता है, वहीं दूसरे का उद्देश्य संग्रहालयों की भौतिक और भौगोलिक सीमाओं को मिटाते हुए देशभर के 8 राष्ट्रीय संग्रहालयों की 750 वस्तुओं के डिजिटल स्वरूप तक पहुंच दिलाना है. प्रदर्शनियों का उद्घाटन करते हुए संस्कृति मंत्री ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे दो प्रमुख प्रदर्शनियों हस्तांतरण और क्षेत्र का उद्घाटन करने का अवसर मिला और ‘म्यूजियम ऑफ इंडिया’ मोबाइल ऐप लॉन्च करने का भी मौका मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Art and Culture, Culture, Museum Storage