Cyclone Burevi: केरल और तमिलनाडु में हाई अलर्ट, आज रात कन्याकुमारी और पंबन के बीच से गुजर सकता है 'बुरेवी'

Cyclone Burevi: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुक्की और एर्णाकुलम जिलों में तीन से पांच दिसंबर तक भारी बारिश और तेज हवा चलेगी.
Cyclone Burevi: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुक्की और एर्णाकुलम जिलों में तीन से पांच दिसंबर तक भारी बारिश और तेज हवा चलेगी.
- News18Hindi
- Last Updated: December 3, 2020, 12:24 PM IST
तिरुवनंतपुरम/चेन्नई. केरल और तमिलनाडु (Kerala-Tamilnaud) में चक्रवात ‘बुरेवी’ (Cyclone Burevi) के शुक्रवार तक पहुंचने की आशंका के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए 2000 से अधिक राहत शिविर खोले हैं और पांच दिसंबर तक तट पर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुक्की और एर्णाकुलम जिलों में तीन से पांच दिसंबर तक भारी बारिश और तेज हवा चलेगी. IMD ने बताया था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना जिसके चलते यह तूफान आया. इस वजह से दो और तीन दिसंबर के बीच दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में भारी बारिश का अंदेशा है.
दूसरी ओर बुरेवी की वजह से तमिलनाडु स्थित रामेश्वरम के तटीय इलाकों में हवाओं के साथ समुद्र में तेज लहरें उठेंगी. IMD के अनुसार चक्रवात गुरुवार रात या फिर शुक्रवार सुबह तमिलनाडु के तट को पंबन और कन्याकुमारी के बीच से पार करेगा.
दक्षिण तमिलनाडु तट को पार कर सकता Cyclone Burevi
IMD ने कहा, 'चक्रवात Burevi अगले 3 घंटों के दौरान मन्नार की खाड़ी में उभरेगा. दोपहर के आसपास पंबन पहुंच सकता है और 3 तारीख की रात या चार तारीख की सुबह पंबन और कन्याकुमारी के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार कर सकता है.'
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मीडिया से कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चक्रवात से जुड़े मामलों पर चर्चा की है. हमने राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया है.

इसके साथ ही मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी को भी केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘हमने राज्य के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान बुरेवी के कारण बन रही परिस्थिति पर चर्चा की. केंद्र सरकार तमिलनाडु को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी. मैं प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं.’
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुक्की और एर्णाकुलम जिलों में तीन से पांच दिसंबर तक भारी बारिश और तेज हवा चलेगी. IMD ने बताया था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना जिसके चलते यह तूफान आया. इस वजह से दो और तीन दिसंबर के बीच दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में भारी बारिश का अंदेशा है.
दूसरी ओर बुरेवी की वजह से तमिलनाडु स्थित रामेश्वरम के तटीय इलाकों में हवाओं के साथ समुद्र में तेज लहरें उठेंगी. IMD के अनुसार चक्रवात गुरुवार रात या फिर शुक्रवार सुबह तमिलनाडु के तट को पंबन और कन्याकुमारी के बीच से पार करेगा.
#WATCH | तमिलनाडु: रामेश्वरम में चक्रवाती तूफान बुरेवी के मद्देनज़र तटीय क्षेत्रों में हवाओं के साथ-साथ समुद्र में लहरें भी तेज़ होने लगी हैं।भारत मौसम विभाग के अनुसार बुरेवी आज रात या कल सुबह तक दक्षिणी तमिलनाडु के तट को पम्बन और कन्याकुमारी के बीच से पार करेगा। pic.twitter.com/6sRTCNMXG4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2020
दक्षिण तमिलनाडु तट को पार कर सकता Cyclone Burevi
IMD ने कहा, 'चक्रवात Burevi अगले 3 घंटों के दौरान मन्नार की खाड़ी में उभरेगा. दोपहर के आसपास पंबन पहुंच सकता है और 3 तारीख की रात या चार तारीख की सुबह पंबन और कन्याकुमारी के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार कर सकता है.'
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मीडिया से कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चक्रवात से जुड़े मामलों पर चर्चा की है. हमने राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया है.
इसके साथ ही मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी को भी केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘हमने राज्य के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान बुरेवी के कारण बन रही परिस्थिति पर चर्चा की. केंद्र सरकार तमिलनाडु को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी. मैं प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं.’