Cyclone Nivar: चक्रवाती तूफान 'निवार' के लैंडफॉल से पहले तमिलनाडु और पुडुचेरी में तबाही, यहां देखें हेल्पलाइन नंबर

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान 'निवार' में परिवर्तित चुका है. इ
Cyclone Nivar: चक्रवाती तूफान निवार बीते छह घंटे में 11 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा है. तट पार करते समय इस अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान की औसत रफ्तार 120-130 किमी प्रति घंटे और अधिकतम 145 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: November 25, 2020, 12:54 PM IST
नई दिल्ली. चक्रवाती तूफान 'निवार' (Cyclone Nivar) तेजी से तट की तरफ बढ़ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि ये देर रात तक पुडुचेरी के आसपास तट से टकरा जाएगा. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कल देर रात ही खतरनाक चक्रवाती तूफान (Severe Cyclonic Storm) में बदल गया है. चेन्नई में अभी से ही तबाही का मंजर दिख रहा है. भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते शहर में चारों तरफ पानी भर गया है. कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं. पुडुचेरी और तमिलनाडु में आज छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. मौसम विभाग का कहना है दोपहर के बाद हवा की रफ्तार और बढ़ जाएगी. देर शाम तूफान की रफ्तार 145 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
चक्रवाती तूफान निवार बीते छह घंटे में 11 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा है. तट पार करते समय इस अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान की औसत रफ्तार 120-130 किमी प्रति घंटे और अधिकतम 145 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है. बुधवार को आईएमडी द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया, “चक्रवाती तूफान के अगले 12 घंटे में अति विकराल रूप धरने की आशंका प्रबल है. इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 25 नवंबर की रात या 26 नवंबर तड़के तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच कराईकल और मामल्लापुरम पर तट से टकराने की आशंका है.''
इस बीच, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में मंगलवार से बारिश शुरू हो गई और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), तटरक्षक बल, दमकल विभाग सहित विभिन्न राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के कर्मचारियों की तैनाती किसी भी स्थिति से निपटने के लिए की गई हैतूफान से तबाही के बाद हालात से निपटने के लिए सरकार ने कई तरह के इंतज़ाम किए हैं.
चेन्नईटोल फ्री नंबर: 1913
हेल्पलाइन: 044 2538 4530, 044 25384530, 044 25243454
चेंगलपट्टु
हेल्पलाइन: 044 27427412, 044 27427414
अराक्कोनम: 04177236360, 9445000507
अराकोट: 04172 235568, 9445000505
वालाजाह: 04172 232519, 94445000506
नागपट्टिनम
हेल्पलाइन: 04365 252500
अरीयलूर
हेल्पलाइन: 04329 226709
कुडालोर
हेल्पलाइन: 04142220700
कांचीपुरम
हेल्पलाइन Whatsapp: 9445071077
तिरुवरुर
हेल्पलाइन WhatsApp: 934536838
चक्रवाती तूफान निवार बीते छह घंटे में 11 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा है. तट पार करते समय इस अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान की औसत रफ्तार 120-130 किमी प्रति घंटे और अधिकतम 145 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है. बुधवार को आईएमडी द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया, “चक्रवाती तूफान के अगले 12 घंटे में अति विकराल रूप धरने की आशंका प्रबल है. इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 25 नवंबर की रात या 26 नवंबर तड़के तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच कराईकल और मामल्लापुरम पर तट से टकराने की आशंका है.''
इस बीच, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में मंगलवार से बारिश शुरू हो गई और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), तटरक्षक बल, दमकल विभाग सहित विभिन्न राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के कर्मचारियों की तैनाती किसी भी स्थिति से निपटने के लिए की गई हैतूफान से तबाही के बाद हालात से निपटने के लिए सरकार ने कई तरह के इंतज़ाम किए हैं.
चेन्नईटोल फ्री नंबर: 1913
हेल्पलाइन: 044 2538 4530, 044 25384530, 044 25243454
चेंगलपट्टु
हेल्पलाइन: 044 27427412, 044 27427414
अराक्कोनम: 04177236360, 9445000507
अराकोट: 04172 235568, 9445000505
वालाजाह: 04172 232519, 94445000506
नागपट्टिनम
हेल्पलाइन: 04365 252500
अरीयलूर
हेल्पलाइन: 04329 226709
कुडालोर
हेल्पलाइन: 04142220700
कांचीपुरम
हेल्पलाइन Whatsapp: 9445071077
तिरुवरुर
हेल्पलाइन WhatsApp: 934536838