केवीजी डेंटल कॉलेज के पांच छात्रों ने दलित छात्रा पल्लवी के साथ रैगिंग और मारपीट की. (सांकेतिक फोटो/News18)
कर्नाटक. बेंगलुरु में एक डेंटल कॉलेज की छात्रा ने जाति को लेकर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. यह मामला दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित केवीजी डेंटल कॉलेज का है, जहां पोस्ट-ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की एक छात्रा से कुछ छात्र करीब 6 महीने से उसकी जाति को लेकर उससे दुर्व्यवहार और मारपीट करते आए हैं, छात्रा ने इसकी शिकायत कॉलेज के प्रिंसिपल और विभाग के प्रमुख से की थी, लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. CNN News18 की रिपोर्ट के अनुसार, ’27 वर्षीय छात्रा पल्लवी ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि केवीजी डेंटल कॉलेज के पांच छात्रों ने उसकी रैगिंग की और मारपीट की.’ पल्लवी ने आरोप लगाया कि उसे 5 छात्रों द्वारा कई महीनों तक प्रताड़ित किया गया, क्योंकि वह अनुसूचित जाति की थी.
अपनी शिकायत में पल्लवी ने कहा, ’21 दिसंबर की रात 10 बजे डॉ विशाक ने मुझ पर हमला किया, जब मैं, मेरा भाई और हमारा दोस्त रात में छात्रावास लौट रहे थे, तो आरोपी ने जाति के नाम पर दुर्व्यवहार और मारपीट की. 6 महीने से वो मुझे प्रताड़ित कर रहा था. इस पर कॉलेज में कोई कार्रवाई नहीं हुई, फिर मैंने घर पर बताया. वो मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. मैं पेरिफेरल पोस्टिंग के माध्यम से जून से कॉलेज में हूं, वह मुझे कोई केस नहीं करने के लिए प्रताड़ित कर रहा था.’
VIDEO: आधी रात युवक की बेरहमी से हत्या, 7 लोगों ने पत्थर-ईंट से किया वार, CCTV में कैद हुई वारदात
दक्षिण कन्नड़ में सुलिया पुलिस ने कहा, ‘सुलिया में केवीजी डेंटल कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा पल्लवी ने कहा कि उसे पांच छात्रों- विशाक, ऐश्वर्या आर, अल्फा मैरी मैथ्या, डेनियल सेबेस्टियन और ऋषिकेश ने कथित तौर पर प्रताड़ित किया और उसके साथ रैगिंग की गई थी.’ पुलिस ने डॉ पल्लवी की शिकायत के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम और आईपीसी की धारा 324 और 323 के तहत मामला दर्ज किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bengaluru News, Dalit Harassment