नई दिल्ली. देश में इंटरनेशनल फ्लाइट 27 मार्च से खुल रही हैं. इंटरनेशनल फ्लाइट खुलते ही देश में पर्यटन उद्योग दोबारा शुरू हो जाएगा. वहीं, पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को पूरी संभावना है कि दो साल बाद कोरोना से पहले जैसा पर्यटकों का आना जाना शुरू होगा. कुछ कंपनियां पर्यटकों के लिए कई तरह की सुविधाएं लेकर भी आ रही हैं.
इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने के बाद कंपनियां कई तरह के पैकेज लेकर आ रही हैं, पर्यटन मंत्रालय से लेकर आईआरसीटीसी को भी देश में पर्यटन बढ़ने की संभावना है. वो भी कई तरह के पैकेज लांच कर सकती है. वहीं, माई तीर्थ इंडिया ने भी तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी घर से लेकर घर तक आने-जाने से लेकर ठहरने और खाने-पीने तक की सुविधा एक क्लिक पर उपलब्ध करा रही है. माई तीर्थ इंडिया के संस्थापक इंद्रनील दासगुप्ता ने बताया कि भारत की वन-स्टॉप आध्यात्मिक केन्द्र है, जो तीर्थ यात्रा से लेकर लाइव ऑनलाइन पूजा तक ज्योतिष से लेकर आयुर्वेद तक उत्पादों से लेकर ऑनलाइन प्रसाद वितरण तक सब कुछ एक ही छत के नीचे उपलब्ध करा रहा है. इसके लिए भारत में तमाम ज्योतिषियों, आयुर्वेदिक डॉक्टरों के साथ करार किया है.
ऑनलाइन प्रसाद वितरण का काम शुरू किया गया है. अब माई तीर्थ इंडिया अपने भागीदारों और फ्रेंचाइजी के माध्यम से शहरों में वन स्टॉप आध्यात्मिक आउटलेट शुरू करने की योजना बना रहा है. भजन सम्राट अनूप जलोटा और गायिका अनुराधा पौडवाल माई तीर्थ इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tourism
दूसरी बार दूल्हा बने सीएम भगवंत मान, डा.गुरप्रीत के साथ की शादी, देखें समारोह की तस्वीरें
ओम हेलीकॉप्टराय नम: : एमएस धोनी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, विराट ने बताया बड़ा भाई तो सचिन ने लिखा दोस्त
सैफ अली खान लंदन में अपने बच्चों के साथ यूं मना रहे छुट्टियां, PHOTOS में जेह के साथ दिखे सारा और इब्राहिम