होम /न्यूज /राष्ट्र /यति नरसिंहानंद को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, सुरेश चव्हाणके से जुड़ा है मामला

यति नरसिंहानंद को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, सुरेश चव्हाणके से जुड़ा है मामला

डसना देवी मंदिर के पुजारी को सुरेश चव्हाणके के समर्थन में दिल्ली जाते समय पुलिस ने लिया हिरासत में. (फोटो न्यूज़18)

डसना देवी मंदिर के पुजारी को सुरेश चव्हाणके के समर्थन में दिल्ली जाते समय पुलिस ने लिया हिरासत में. (फोटो न्यूज़18)

गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने डासना देवी मंदिर के पुजारी स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती को उस समय हिरासत में ले लिया जब वह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सुरेश चव्हाणके के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर जा रहे थे.
गाजियाबाद ने मंदिर से बाहर नहीं निकलने दिया.
सुरेश चव्हाणके हिन्दू राष्ट्र के लिए अनशन कर रहे हैं

गाजियाबाद (उप्र): गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने डासना देवी मंदिर के पुजारी स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती को उस समय हिरासत में ले लिया जब वह सुरेश चव्हाणके के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर पर जाने के लिए मंदिर से निकले थे. पुलिस ने यति को तीन दिनों के लिए डासना स्थित देवी मंदिर में ही रोक दिया है. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ग्रामीण रवि कुमार ने सोमवार को इसकी पुष्टि की.

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि यति बिना किसी अनुमति के अपने शिष्यों के साथ दिल्ली जा रहे थे. यति ने आरोप लगाया कि रविवार को जब वह दिल्ली के लिए रवाना हुए, तो पुलिस ने उनके वाहन को रोक दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें मंदिर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा. 

ये भी पढ़ें- बाबा रामदेव: विवादित बयान केस के मामले में आया नया मोड़, परिवादी मुकरा, देखें VIDEO क्या कहा?

उन्होंने बताया कि चव्हाणके ने हाल ही में कहा था कि वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देंगे जिससे विवाद छिड़ गया. यति ने कहा कि चव्हाणके के समर्थन में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन आयोजित किया गया है.

Tags: Ghaziabad News Today, Ghaziabad Police, Hindu Rashtra Movement

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें