होम /न्यूज /राष्ट्र /'पीएम मोदी के नेतृत्व में सब कुछ संभव, ओलिंपिक का भी आयोजन करेगा भारत': अनुराग ठाकुर

'पीएम मोदी के नेतृत्व में सब कुछ संभव, ओलिंपिक का भी आयोजन करेगा भारत': अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा-वह दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा. (फोटो-@ani_digital)

अनुराग ठाकुर ने कहा-वह दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा. (फोटो-@ani_digital)

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए तैयार ...अधिक पढ़ें

भोपाल: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए तैयार होगा. ओलंपिक खेलों को भारत में आयोजित किये जाने की संभावना के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘भारत में सब कुछ संभव है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत किसी भी बड़े आयोजन के लिए तैयार है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जी-20 की अध्यक्षता ही अपने आप में यह संदेश देती है कि भारत नई ऊंचाइयों पर है. नए भारत के निर्माण में मोदी जी लगे हुए हैं और उसमें खेलों की बड़ी भूमिका है.’

ठाकुर ने कहा, ‘वह दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए तैयार होगा.’ उनसे सवाल किया गया था कि देश पहले ही एशियाड और राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर चुका है, तो क्या भारत में ओलंपिक के आयोजन की संभावना है और क्या उस स्तर की अधोसंरचना भारत में है कि ओलंपिक खेल का आयोजन हो सके. ठाकुर ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में उपलब्ध खेल सुविधाओं की प्रशंसा की. वह यहां मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह में भाग लेने आये हुए थे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अमेरिका में बर्फीले तूफान से गई 48 लोगों की जान, घरों पर जमी बर्फ देखकर आपको भी होगी ठिठुरन

ठाकुर ने इस अवसर पर 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक मध्यप्रदेश में होने वाले पांचवें ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022’ का प्रतीक चिह्न का अनावरण किया. इस समारोह में शामिल होने से पहले उन्होंने यहां घुड़सवारी अकादमी, निशानेबाजी अकादमी, जल खेल अकादमी, टीटी नगर स्टेडियम और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का भी निरीक्षण किया.

Tags: Anurag thakur, Olympics Games

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें