Deesa Assembly Seat Result 2022: डीसा विधानसभा सीट में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर होती है.
Deesa Assembly Election Result 2022: डीसा विधानसभा सीट (Deesa Vidhansabha Election) से भाजपा (BJP) के प्रवीणकुमार गोरधनजी माली (Pravin Mali) ने कांग्रेस (Congress) के सजंयभाई रबारी (Sanjaybhai rabari) को 42647 वोटों से चुनाव हरा दिया है. इस चुनाव में BJP के प्रवीणकुमार गोरधनजी माली (Pravin Mali) को 98006 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस (Congress) के सजंयभाई रबारी (Sanjaybhai rabari) को 55359 वोट मिले हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार लेब्जीभाई ठकोर (LEBJIBHAI THAKOR) 45058 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. गुजरात की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान हुए थे. बनासकांठा जिले की डीसा सीट पर मतदान 5 दिसंबर को हुआ था. यह एक सामान्य सीट है.
भाजपा कांग्रेस में होती है कांटे की टक्कर
बनासकांठा जिले की डीसा सीट एक सामान्य सीट है. यहां बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होती है. 2017 में यहां से भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज किया था. तब यहां से भाजपा उम्मीदवार पांड्या शशिकांत ने कांग्रेस उम्मीदवार गोवाभाई रबारी को 14,531 वोटों से चुनाव हराया था. यहां से भाजपा को 47.12 फीसदी और कांग्रेस 39.1 फीसदी वोट मिले थे.
आप की उम्मीदवारी से कड़ा हुआ मुकाबला
डीसा विधानसभा सीट में इस बार कांग्रेस की उम्मीदवारी से बेहद दिलचस्प मुकाबला हो गया है. यहां आदिवासी मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. डीसा में कुल 2,89,567 मतदाता हैं. जिसमें 1,50,515 पुरुष वोटर, 1,39,049 महिला वोटर और 3 अन्य वोटर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Elections
IND vs AUS: वर्ल्ड कप नहीं...बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है रोहित शर्मा के लिए बड़ा चैलेंज! जानें क्या है वजह?
खुल्लम-खुल्ला किया प्यार, जमाने से बेपरवाह महिला क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ी को ही बनाया हमसफर; एक जोड़ी T20 WC में भी उतरेगी
McDonald's ने शुरू किया खास रेस्टोरेंट, यहां इंसान नहीं रोबोट लेते हैं खाने के ऑर्डर!